T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन शानदार गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं, लेकिन वह कभी मांकडिंग करके तो कभी रिटायर्ड होकर सुर्खियों में आ जाते हैं। दिग्गज ऑफ स्पिनर की गिनती दुनिया के सबसे चालाक क्रिकेटरों में होती है। आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट उन्होंने कई बार फील्ड चालाकी दिखाई है।

पाकिस्तान के हाथ से मैच निकला

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-12 मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला, जिसके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कायल हो गए। दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद वह आखिरी ओर में बल्लेबाजी करने आए। तब टीम इंडिया को 1 गेंद पर 2 रन चाहिए थे। मोहम्मद नवाज नें लेग साइड की ओर गेंद फेंकी जिसे अश्विन ने छोड़ दिया और गेंद वाइड हो गई। इससे दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया और पाकिस्तान के हाथ से मैच निकल गया।

विराट कोहली ने की अश्विन की तारीफ

अगली गेंद पर अश्विन ने कवर के ऊपर से इनफील्ड क्लियर किया और टीम इंडिया 4 विकेट से यह रोमांचक मैच जीत गई। 36 साल का यह क्रिकेटर जब क्रीज पर आया तब मैच काफी नाजुक मोड़ पर था। खिलाड़ियों पर काफी दबाव था। इसके बाद भी अश्विन ने अपने नर्वस पर कंट्रोल रखा और गेंद को वाइड होने दिया। विराट कोहली ने इसके लिए उनकी काफी तारीफ की। साथ में बताया कि उन्होंने उन्हें क्या सलाह दी थी।

दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट कोहली ने कहा, ” डीके रन आउट हो गए या स्टंपिंग हो गए, जो भी बोलेंगे आप। फिर ऐश को मैंने बोला कि कवर्स के ऊपर मारने को देखना, लेकिन ऐश ने अपना दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया और ऐसा करना काफी हिम्मत वाली बात थी। लाइन के अंदर आ गए और वाइड करा दी। इसके बाद तो स्थिति यह थी कि गैप में गेंद गई तो हम मैच जीत जाएंगे। ”