T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है। इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच रविवार को मेलबर्न में फाइनल खेला जाना है। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने को लेकर सवाल पर असहज हो गए। इसके बाद बात को संभालने के लिए पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर को बीच में कूदना पड़ा।
क्या था सवाल
बाबर से पूछा गया कि क्या उन्हें भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की कोई उम्मीद है, जिससे उनके खेल को फायदा हो। पत्रकार ने सवाल किया, “आईपीएल खेलने के लाभ के बारे में बात करें, क्या आपको लगता है कि इससे आपको और आपकी टीम को मदद मिलेगी और क्या इसे लेकर भविष्य में कोई उम्मीद है?”
विश्व कप फाइनल पर सवाल ले रहे हैं
इसके बाद बाबर पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर की ओर देखने लगे, जिन्होंने तब जवाब दिया, “हम इस समय विश्व कप फाइनल पर सवाल ले रहे हैं।” पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल के पहले सीजन में ही खेल सके थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध खराब हो गए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी गई।
नहीं देखा प्रधनामंत्री शाहबाज शरीफ का ट्वीट
इंग्लैंड से करारी हार के बाद पाकिस्तान के प्रधनामंत्री शाहबाज शरीफ ने टीम इंडिया पर तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट करके कहा था, ” इस रविवार को 152/0 बनाम 170/0 होगा।” इसे लेकर सवाल पर बाबर ने कहा कि उन्होंने प्रधनमंत्री का ट्वीट नहीं देखा। उनसे सवा किया गया कि क्या सोशल मीडिया पोस्ट टीम पर दबाव डालते हैं? बाबर ने कहा, ” ऐसा कोई दबाव नहीं है। मैंने यह ट्वीट नहीं देखा इसलिए मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। हम सिर्फ विरोधी टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं
।”