Weather News in Melbourne on November 13: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (MCG) में रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। रविवार और रिजर्व डे (सोमवार’) दोनों दिनबारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित हो सकती हैं। फिलहाल मेलबर्न में रविवार को बारिश की 95 प्रतिशत संभावना जताई गई है। इस दौरान 25 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि ‘बारि की संभावना करीब 100 प्रतिशत है। गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है। यही नहीं मैच के लिए ‘रिजर्व डे’ यानी सोमवार को भी 95 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इस दिन पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। फाइनल के लिए टूर्नामेंट का नियम है कि नॉकआउट चरण के मैच में परिणाम के लिए दोनों टीमों के कम से कम 10 ओवर खेलना जरूरी है।
रविवार को मैच कराने की पूरी कोशिश होगी
बारिश के कारण दोनों दिन का खेल नहीं हो पाने की सूरत में इंग्लैंड और पाकिस्तान को ट्राफी शेयर करना पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार रविवार को ही पूरा मैच कारने की कोशिश होगी। परिणाम निकालने के लिए कम से कम ओवर का खेल न होने पर ही रिजर्व डे पर मैच होगा। इसका मतलब है कि रविवार को 10-10 ओवर का खेल हो गया तो रिजर्व डे पर मैच नहीं होगा। मैच रविवार को शुरू होने और पूरा नहीं हो पाने पर अगले दिन मैच वहीं से शुरू होगा जहां से रूका था। टॉस होने के बाद मैच लाइव माना जाएगा।
इंग्लैंड और पाकिस्तान संयुक्त विजेता होंगे
ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार मैच शाम सात बजे शुरू होगा। रिजर्व डे पर यह स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। यदि मैच रविवार को शुरू होता है और ओवरों की कटौती होती है, लेकिन मौसम के कारण खेल शुरू नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे पर 20 ओवर का मैच होगा। फाइनल के लिए रविवार को केवल 30 मिनट का अतिरिक्त समय आवंटित किया गया है। रिजर्व डे का उपयोग किया जाता है तो चार अतिरिक्त घंटे उपलब्ध होंगे। इसके बाद भी अगर दोनों टीमें 10-10 ओवर नहीं खेल पाती हैं तो इंग्लैंड और पाकिस्तान संयुक्त विजेता होंगे।