T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने पेशी होगी। बोर्ड इनसे बात करेगा और इसके बाद टी20 टीम के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा। अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होना है। रोहित समेत कई खिलाड़ियों की उम्र 35 से ज्यादा है, ऐसे में टीम में ट्रांजिशन तय है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर कोई फैसला लिया जाएगा।

द इंडियन एक्सप्रेस से बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि द्रविड़ और दोनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उनकी बात सुनने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा, “हम एक बैठक बुलाएंगे और अपनी टी 20 टीम के रोडमैप पर चर्चा करेंगे। हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते। टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों को पहले अपनी बात रखने दें। इसके बाद बोर्ड कोई फैसला लेगा।”

टूर्नामेंट की सबसे उम्रदराज टीम में से एक थी टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद छोट प्रारूप में टीम इंडिया में बदलाव की मांग लेकर स्वर तेज हो गए हैं। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की औसत आयु 30.6 थी। वह टूर्नामेंट की सबसे उम्रदराज टीम में से एक थी। 37 साल की उम्र में विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे, जबकि रोहित शर्मा (35), विराट कोहली (33), आर अश्विन (36), सूर्यकुमार यादव (32) और भुवनेश्वर कुमार (32) सभी 30 से ऊपर थे।

हार्दिक पांड्या को कप्तान के तौर पर किया जाएगा तैयार

अगला टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेंरिका में होगा, तब इनमें से काफी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में टीम प्रबंधन के साथ-साथ चयनकर्ताओं के लिए बदलाव बहुत बड़ी चुनौती होगी। हार्दिक पांड्या अगले हफ्ते न्यूजीलैंड में तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। उनको सबसे छोटे प्रारूप में भारत के अगले कप्तान के रूप में तैयार किए जाने की संभावना है। पांड्या एकमात्र खिलाड़ी थे, जिन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।