इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल 18 अक्टूबर से होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2021) मुकाबलों के ग्रुप का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने शुक्रवार यानी 16 जुलाई 2021 को ओमान में एक समारोह में टूर्नामेंट के ग्रुप का ऐलान किया। इस कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी मौजूद थे।
खास यह है कि भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में है। दोनों टीमें सुपर-12 के ग्रुप-2 में हैं। दोनों टीमों के एक ही ग्रुप में होने का मतलब है कि एक बार फिर वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना तय है। भारत और पाकिस्तान की टीमें करीब 28 महीने बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें आखिरी बार आईसीसी 2019 वनडे वर्ल्ड कप में 16 जून 2019 को मैनचेस्टर में भिड़ी थीं। वह मैच भारत ने 89 रन से जीता था। सुपर-12 के ग्रुप-2 में भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें भी हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अब तक एक भी जीत नहीं हासिल कर पाई है। दोनों के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है। रोमांच चरम पर होता है। आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट फैंस की बड़ी तादाद को देखते हुए फिर दोनों टीमों को एक ग्रुप में रखा है।
इसके अलावा दो और टीमें इस ग्रुप में होंगी। उनके नाम अभी तय नहीं हैं। हालांकि, उनमें से एक क्वालिफाइंग ग्रुप की उप-विजेता और दूसरी क्वालिफाइंग ग्रुप बी की विजेता होगी। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें हिस्सा लेंगी। यह क्वालिफाइंग मुकाबले ओमान और यूएई में खेले जाने हैं।
क्वालिफाइंग मुकाबले में दो ग्रुप होंगे। दोनों ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें क्वालिफाई कर सुपर-12 में पहुंचेंगी। शुरुआती दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यूगिनी शामिल है। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।
आगामी वर्ल्ड कप 2016 के बाद पहला टी20 विश्व कप होगा। आखिरी बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। उस वर्ल्ड कप में भारत ने सुपर-10 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। हालांकि, सेमीफाइनल में उसे विंडीज के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
क्वालिफाइंग ग्रुप-A की टीमें: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामीबिया।
क्वालिफाइंग ग्रुप-B की टीमें: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान।
सुपर-12 में ग्रुप-1 की टीमें : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, राउंड 1 ग्रुप ए की विजेता, राउंड 1 ग्रुप बी की उपविजेता।
सुपर-12 में ग्रुप -2 की टीमें : भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, राउंड 1 ग्रुप बी की विजेता, राउंड 1 ग्रुप ए की उपविजेता।
इन मैदानों पर खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मैच
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई।
शेख जायद स्टेडियम, अबुधाबी।
शारजाह स्टेडियम, शारजाह।
ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, ओमान।