विराट कोहली ने 31 अक्टूबर 2022 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। वह वीडियो उनकी गैरमौजदूगी में उनके होटल के कमरे में शूट किया गया था। कोहली ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि यह उनकी निजता का उल्लंघन है। कोहली के कमरे में तांकझांक की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। लोगों ने इस तरह की हरकत पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
विराट कोहली की पोस्ट के बाद क्राउन पर्थ (पर्थ का वह होटल जिसमें टीम इंडिया ठहरी हुई है) ने भी कार्रवाई की। उसने ऐसी हरकत (वीडियो शूट) करने वालों को बर्खास्त कर दिया है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या होटल मैनेजमेंट ने संबंधित आरोपी/आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की।
पर्थ क्राउन की ओर से जारी बयान में ऐसा कहीं नहीं कहा गया है कि उसने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की है। यदि यह सच है तो कहीं यह टी20 विश्व कप 2022 में हिस्सा लेने गई टीम इंडिया के खिलाफ कोई साजिश तो नहीं। यह पहला मौका नहीं है, जब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया हो।
इस दौरे पर ही नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को सिडनी में ठंडा खाना परोसा गया था। टीम के खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत भी की थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से शिकायत भी की थी।
ये सब ऐसी चीजे हैं, जो खिलाड़ियों को परेशान करती हैं। इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है। टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2022 में अब तक का सफर ठीक रहा है। विराट कोहली का दो मुकबलों में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों को परेशान करने के लिए इस तरह की साजिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
इन सवालों का उठना लाजिमी
- होटल में सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे?
- होटल प्रबंधन ने कैसे अजनबियों को एक खिलाड़ी के कमरे में जाने की अनुमति दी?
- क्या दरवाजे का ताला काम नहीं कर रहा था?
- क्या इसमें होटल स्टाफ के सदस्य शामिल थे?
- वीडियो बनाने वाले लोग कौन थे?
उर्वशी रौतेला ने जताई लड़कियों के कमरों में भी तांकझांक की आशंका
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पोस्ट पर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऐसी हरकत को अनैतिक और बेईमानी करार दिया है। साथ ही आशंका जाहिर की कि ऐसा लड़कियों के कमरों में भी किया गया होगा।
सिडनी में ही सिराज पर हुई थी नस्लीय टिप्पणी, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम को भी दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था। तब सिडनी टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज पर दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणी की थी। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच में मैदान से निकाले गए 6 दर्शकों को क्लीन चिट दे दी थी। उसका कहना था कि मैदान से निकाले गए दर्शकों ने सिराज या अन्य खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी नहीं की थी।