Syed Mushtaq Ali Trophy 2022, Delhi vs Manipur: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के मुकाबले 11 अक्टूबर से शुरू हुए। टूर्नामेंट में पहले ही दिन एक मैच में प्लेइंग 11 मे बदलाव हुआ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस टी20 टूर्नामेंट में नया नियम ‘इंपैक्ट प्लेयर’ लेकर आया है, जो मैच के दौरान अंतिम 11 में बदलाव का अनुमति देता है।
दिल्ली की टीम यह नियम इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बनी। वहीं 22 वर्षीय क्रिकेटर ऋतिक शौकीन पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने। वह आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे और काफी प्रभावित किया था।
जयपुर में टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में दिल्ली ने मणिपुर को 71 रन से हरा दिया। उन्होंने जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम ने गेंदबाजी के दौरान हितेन दलाल की जगह मुंबई इंडियंस के ऑफ स्पिनर शौकिन को प्लेइंग 11 में शामिल किया। उन्होंने दो विकेट चटकाए और 13 रन दिए। इससे मणिपुर को 20 ओवरों में 7 विकेट पर 96 रन पर रोकने में दिल्ली को मदद मिली।
मुंबई अपने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल नहीं कर पाई
इससे पहले पहली पारी में दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हितेन दलाल ने 27 गेंदों में 47 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे दिल्ली को 167 रन बनाने में मदद मिली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक अन्य मैच में मुंबई ने मिजोरम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को साईराज पटेल के साथ बदला। हालांकि, मुंबई ने अपने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किए बिना 9 विकेट से जीत दर्ज की।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम क्या है?
इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को आईपीएल में इस्तेमाल करने के लिए ट्रायल के तौर लागू किया। इसके अनुसार टीमों को प्लेइंग 11 के साथ चार खिलाड़ियों का नाम देना होता है, जिनका वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती हैं। केवल एक खिलाड़ी को ही वह इस तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करना अनिवार्य नहीं
इसे किसी भी पारी के 14 ओवर से पहले इस्तेमाल किया जा सकता है। यह खिलाड़ी अपने ओवरों का पूरा कोटा फेंक सकता है और कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता है। इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग करना अनिवार्य नहीं है। कप्तान, मुख्य कोच या टीम मैनेजर को इसके बारे में मैदानी अंपायर को सूचित करना होगा। यह नियम तब लागू नहीं होगा जब मैच 10-10 ओवर से कम का होता है।