Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप ई के मुकाबले में मुंबई ने अजिंक्य रहाणे की शानदार 95 रन की पारी के दम पर आंध्रा को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई की टीम नॉकआउट दौड़ में पहुंच गई।
इस मैच में आंध्रा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 229 रन बनाए और इसके जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 233 रन बनाकर मैच को जीत लिया। रहाणे को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी चेज किया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे सफल टी20 रन-चेज
लक्ष्य: 230 – मुंबई बनाम आंध्रा, 2024
लक्ष्य: 227 – पांडिचेरी बनाम आंध्रा, 2021
लक्ष्य: 222 – बड़ौदा बनाम तमिलनाडु, 2024
लक्ष्य: 213 – केरल बनाम दिल्ली, 2021
लक्ष्य: 213 – विदर्भ बनाम बंगाल, 2023
अजिंक्य रहाणे ने खेली 95 रन की शानदार पारी
मुंबई को इस मैच में जीत के लिए 230 रन का टारगेट मिला था और ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रहाणे के साथ मिलकर पारी की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की। पृथ्वी ने 15 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली और आउट हो गए, लेकिन उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद रहाणे ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन वो अपने शतक से 5 रन से चूक गए। उन्होंने 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 54 गेंदों पर 95 रन ठोक दिए।
इस मैच में मुंबई के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी तेज पारी खेली और 11 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से 25 रन बनाए जबकि शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से तेज 34 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव इस मैच में नहीं चल पाए और वो 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए जबकि सूर्यांश शेडगे ने 8 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेलते हुए मुंबई को जीत दिला दी। आंध्रा के लिए चीपुरापल्ली स्टीफन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
केएस भरत ने बनाए 93 रन
आईपीएल 2025 की नीलामी में नहीं बिकने के बाद भारतीय विकेटकीपर केएल भरत सैयद मुश्ताक अली में गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं और मुंबई के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 93 रन की जोरदार पारी 53 गेंदों पर 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से खेली। भरत के अलावा इस मैच में आंध्रा के लिए अश्विन हेबार ने 29 गेंदों पर 52 रन और कप्तान रिकी भुई ने 31 गेंदों पर 68 रन की जोरदार पारी खेली। इन सबकी जोरदार पारी के दम पर इस टीम ने 229 रन बनाए, लेकिन इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए। मुंबई के लिए इस मैच में शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने एक-एक विकेट लिए।
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि जब साल 2016 में वो पाकिस्तान की महिला टीम के साथ भारत दौरे पर आए थे तब उन्हें जहां ठहराया गया था वहां रात भर गोलियों की आवाज आती थी। यही नहीं उन्होंने कहा कि उस दौरे पर हमें काफि घटिया खाना दिया गया था और हमने शिकायत भी की, लेकिन हमें सिर्फ मैच खेलने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया।