Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका में जबरदस्त कामयाबी हासिल की और 4 मैचों की टी20 सीरीज को 3-1 से जीत लिया। भारत को इतनी बड़ी कामयाबी दिलाने के बाद सूर्यकुमार यादव अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई टीम के लिए खेलते हुए नजर आएँगे। हालांकि टीओआई के मुताबिक वो इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
मुंबई के लिए खेलेंगे सूर्यकुमार यादव
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सूर्या व्यक्तिगत कारणों से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले चरण के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। भारतीय टी20 कप्तान आखिरी कुछ मैचों में खेलने के लिए वापसी करेंगे और अगर मुंबई आगे के चरण के लिए क्वालिफाई करती है तो वह नॉकआउट में भी खेलेंगे। सूत्र के मुताबिक सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट के लिए दिसंबर की शुरुआत से उपलब्ध होंगे। वो मुंबई के लिए कुछ आखिरी लीग मैच में हिस्सा लेंगे और फिर टीम आगे बढ़ती है को नॉकआउट चरण के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।
23 नवंबर से शुरू होगा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
सूर्यकुमार यादव के मुंबई टीम में शामिल होने से इस टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी साथ ही साथ सूर्या अच्छे प्रदर्शन के जरिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी अपना दावा ठोक सकते हैं जो अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके टीम में होने से युवा खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन की शुरुआत 23 नवंबर से होगी।