Express Adda: द इंडियन एक्सप्रेस के खास कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा में भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हिस्सा लिया और इस दौरान द इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका और डिप्टी एसोसिएट एडिटर देवेंद्र पांडे से खास बातचीत की।

पत्नी का नंबर किस नाम से है सेव

सूर्यकुमार यादव से जब पूछा गया कि उन्होंने अपनी पत्नी का नंबर किस नाम से सेव कर रखा तो इसका उन्होंने जबाव देते हुए कहा कि वो हमेशा पर्दे से पीछे रही हैं और उन्हें सार्वजनिक रूप से सामने आना पसंद नहीं है। मैंने उसका नंबर अपने फोन में ‘मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला’ (‘Best decision of my life’) के तौर पर सेव कर रखा है।

पत्नी ने क्रिकेटर बनने के लिए किया प्रेरित

सूर्यकुमार यादव ने अपने क्रिकेटर बनने के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है। उन्हें पता था कि मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं और जब हम डेटिंग कर रहे थे तब भी वो इस पर नजर रखती थीं। उन्होंने कहा कि तुम अच्छे स्तर पर खेल रहे हो लेकिन आगे क्या। मैंने कहा कि मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं तो उन्होंने कहा कि क्या तुम ऐसे ही खेलोगे।

इसके बाद मैंने अपने समय को मैनेज करने पर काम शुरू किया। देर रात तक जागना कम कर दिया और उन्होंने कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक खूब मेहनत करो साथ ही शनिवार और रविवार को तुम ब्रेक लो। अपने परिवार के साथ समय बिताओ मेरे साथ समय बिताओ। धीरे-धीरे जैसे कोई हवाई जहाज उड़ान भरता है, वैसे ही क्रिकेट भी उड़ान भरने लगा।

क्रिकेटर नहीं होता तो बिजनेसमैन बनता

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैंने कभी क्रिकेटर बनने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि मैं एक अच्छा बिज़नेसमैन बन सकता हूँ। मेरे माता-पिता को भी लगता था कि मुझमें इसके लिए काफी बुद्धि है। मैंने दूसरों को भी बिजनेस करने की सलाह दी है। इसलिए अगर मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा होता तो मैं बिजनेस में जरूर जाता। उन्होंने बताया कि क्रिकेट के बाद वो सबसे ज्यादा पिकलबॉल खेलना पसंद करते हैं।