आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी और इसके शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस बार का सीजन बेहद खास होने वाला है क्योंकि साल 2019 के बाद एक बार फिर से ये टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में वापस लौटा है। इस बार पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा और क्रिकेट का भरपूर डोज खेल प्रेमियों को मिलने वाला है। इस लीग के शुरू होने से पहले क्रिस गेल, अनिल कुंबले, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल व रॉबिन उथप्पा जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने आईपीएल इतिहास के ग्रेटेस्ट भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का चयन किया।
गेल को चुना गया आईपीएल इतिहास का बेस्ट विदेशी खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों ने जियो सिनेमा पर एक एपिसोड के दौरान बात करते हुए क्रिस गेल को आईपीएल इतिहास का बेस्ट विदेशी खिलाड़ी करार दिया जिन्होंने केकेआर, आरसीबी और पंजाब किंग्स के लिए इस लीग में खेला था। इसके बाद जब भारतीय खिलाड़ियों में जब बेस्ट खिलाड़ी को चुनने की बारी आई तब रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एम एस धोनी और शिखर धवन के नाम को लेकर चर्चा की गई। हालांकि इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में जमकर रन बनाए हैं जिसमें विराट कोहली 6,624 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं धवन के नाम पर 6, 244 रन है जो दूसरे नंबर पर हैं जबकि रैना 5,528 रन बनाकर टॉप 5 बल्लेबाजों में शुमार हैं।
कुंबले ने रैना को बताया बेस्ट भारतीय बल्लेबाज
इस चर्चा के दौरान पूर्व भारतीय स्पिनर अनुल कुंबले ने भारतीय बल्लेबाजों में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को ऑल-टाइम ग्रेट बल्लेबाज करार दिया और उनकी इस बात पर सबने अपनी सहमति प्रकट की। वैसे अन्य नामों को उथप्पा और पार्थिव पटेल की पसंद की वजह से चर्चा में रखा गया था। आपको बता दें कि सुरेश रैना ने आईपीएल 2021 में अपना आखिरी मैच खेला था और उन्होंने कुल 205 मैचों में 32.52 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक से 5,528 रन बनाए थे।