आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले सुरेश रैना दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी प्रियंका ने सोमवार यानी 23 मार्च को एक बेटे जन्म दिया। इससे पहले दोनों की एक बेटी ग्रेसिया है। उसका जन्म 2016 में हुआ था। रैना के दूसरी बार पिता बनने पर हरभजन सिंह और चेन्नई सुपरकिंग्स ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी। रैना भारत के लिए पिछली बार 2018 में खेले थे। उनकी नजर आईपीएल के 13वें सीजन (IPL 2020) में बेहतर प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने पर है।
हालांकि, कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में खेलों के कई टूर्नामेंट को स्थगित या रद्द कर दिया गया है। आईपीएल के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होने वाला था। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही रैना मैदान पर दिखाई दे सकते थे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना था।
The beginning of all things – wonder, hope, possibilities and a better world! We are proud to welcome our son & Gracia’s little brother – Rio Raina. May he flows beyond boundaries, bringing peace, renewal & prosperity to everyone’s life. pic.twitter.com/SLR9FPutdx
— Suresh Raina (@ImRaina) March 23, 2020
रैना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बेटे के नाम का खुलासा भी किया। उन्होंने उसका नाम ‘रियो’ रखा है। रैना ने लिखा, ‘‘सभी चीजों की शुरुआत – आश्चर्य, आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया। हमें अपने बेटे और ग्रेसिया के छोटे भाई ‘रियो रैना’ का स्वागत करने पर गर्व है। वह सीमाओं से परे बहे और सभी के जीवन में शांति, नवीकरण और समृद्धि लाए।’’
Kutti Thala is here! Lots of #Yellove and #WhistlePodu to @_PriyankaCRaina and @ImRaina for the newest addition to the #superfamily. pic.twitter.com/Uz2SYEKHGR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2020
Congratulations @ImRaina and Priyanka for the baby boy
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 23, 2020
कुछ वक्त पहले ही सुरेश रैना ने इच्छा जाहिर की थी कि वे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं। रैना आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 193 मैच में 33.34 की औसत से 5368 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.14 का रहा है। रैना ने एक शतक भी लगाया। उनके नाम 38 अर्धशतक भी हैं। वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (5412) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रैना ने 18 टेस्ट में 768 रन, 226 वनडे में 5615 रन और 78 टी20 में 1605 रन बनाए हैं।