पाकिस्तान क्रिकेट में बदलावों का दौर जारी है। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के वकील शाह खावर ने 24 जनवरी 2023 को पीसीबी अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। शाह खावर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चुनाव आयुक्त भी हैं। शाह खावर ने पिछले सप्ताह जका अशरफ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अंतरिम चेयरमैन के तौर पर पद संभाला है।
रमीज, नजम, शहजाद, जका के बाद शाह खावर
शाह खावर पिछले 14 महीनों में पीसीबी अध्यक्ष के पद पर बैठने वाले 5वें व्यक्ति हैं। इससे पहले रमीज राजा, नजम सेठी, अहमद शहजाद फारुक राणा और जका अशरफ इस पद पर थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अंतर-प्रांतीय समन्वय (IPC) मंत्रालय की 23 जनवरी की अधिसूचना के अनुसार और पीसीबी संविधान के अनुच्छेद 7(2) के आधार पर चुनाव आयुक्त को पीसीबी अध्यक्ष की शक्तियां निहित हैं।
शाह खावर के हवाले से पीसीबी ने बयान में कहा, ‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पीसीबी के संरक्षक अनवर-उल-हक काकर को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी जल्द से जल्द स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से पीसीबी अध्यक्ष का चुनाव कराना होगा।’ सोमवार 22 जनवरी 2023 को पाकिस्तानी मीडिया में खबर आई थी कि मोहसिन नकवी को कथित तौर पर पीसीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
2 दिन पहले आई थीं मोहसिन नकवी को चेयरमैन बनाने की खबरें
मोहसिन नकवी पिछले सप्ताह लाहौर में प्रबंधन समिति के बाद पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद जका अशरफ के इस्तीफे के बाद बोर्ड की कमान संभालेंगे। ARY न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने जका अशरफ का इस्तीफा मंजूर कर लिया और मोहसिन नकवी को नया अध्यक्ष बना दिया।
इस बीच, जका अशरफ ने एक बयान में कहा था, ‘नए अध्यक्ष को नामित करना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार नहीं है।’ बता दें कि अनवर-उल-हक काकर ने पीसीबी संरक्षक के रूप में अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए जुलाई 2023 में 4 महीने के लिए जका अशरफ के नेतृत्व वाली पीसीबी प्रबंधन समिति गठित की थी।
