इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 18वें मुकाबले में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके बाद सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। सीएसके के बेस्ट स्कोरर शिवम दूबे रहे और उन्होंने 45 रन की पारी खेली जबकि रहाणे ने 35 रन, जडेजा ने नाबाद 31 रन तो वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 रन की पारी खेली। धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 2 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से भुवी, कमिंस, शाहबाज और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली।

इस मैच में हैदराबाद को बेहद तेज शुरुआत मिली और इस टीम ने 50 रन सिर्फ 3.3 ओवर में ही बना लिए। ट्रेविस हेड ने इस मैच में 31 रन तो वहीं अभिषेक शर्मा ने 37 रन की पारी खेली। इसके बाद मार्करम ने अपनी टीम के लिए अहम 50 रन बनाए और फिर आउट हुए जबकि शाहबाज अहमद ने 18 रन का योगदान दिया। इसके बाद क्लासेन ने नाबाद 10 रन जबकि नितीश रेड्डी ने नाबाद 14 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। नितीश ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में हैदराबाद को जीत के लिए 166 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। ये हैदराबाद की चौथे मैच में दूसरी जीत रही तो वहीं सीएसके की ये 4 मैचों में दूसरी हार रही। इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम 4 अंक के साथ अंकतालिका में 5वें नंबर पर आ गई जबकि सीएसके की टीम इतने ही अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Sunrisers Hyderabad 
166/4 (18.1)

vs

Chennai Super Kings  
165/5 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 18 )
Sunrisers Hyderabad beat Chennai Super Kings by 6 wickets

Live Updates

हैदराबाद ने सीएसके के खिलाफ दमदार खेल दिखाया और अपने घर में इस टीम को 6 विकेट से हरा दिया।

22:54 (IST) 5 Apr 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: हैदराबाद को 6 विकेट से मिली जीत

हैशदराबाद की कंडीशन का फायदा इस टीम ने पूरी तरह से उठाया और सीएसके की टीम को 6 विकेट से हराने में सफल रही। इस मैच में सीएसके की बल्लेबाजी और गेंदबाजी बेहद औसत दर्जे की नजर आई जबकि पैट कमिंस की टीम ने हर डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाया। सीएसके किसी भी समय इस मैच में जीत की स्थिति में नजर नहीं आई। ये हैदराबाद की दूसरी जीत रही जबकि सीएसके की लगातार दूसरी हार रही। इससे पहले सीएसके को दिल्ली के हाथों भी हार मिली थी।

22:49 (IST) 5 Apr 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: हैदराबाद को जीत के लिए 12 गेंदों पर 6 रन की जरूरत

हैदराबाद की टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 6 रन बनाने हैं। क्लासेन 10 रन जबकि नितीश रेड्डी 8 रन बनाकर नाबाद हैं।

22:44 (IST) 5 Apr 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: हैदराबाद के 150 रन पूरे

हैदराबाद की टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए इस टीम को 18 गेंदों पर 15 रन बनाने हैं। हैदराबाद की टीम जीत के करीब पहुंच गई है जबकि सीएसके के लिए यहां से जीतना काफी मुश्किल लग रहा है।

22:40 (IST) 5 Apr 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: शाहबाज अहमद आउट हुए

सीएसके को चौथी सफलता शाहबाज अहमद के रूप में मिला। शाहबाज को मोइन अली ने पगबाधा आउट किया, हालांकि अंपायर की तरफ से उन्हें नॉटआउट दिया गया था, लेकिन सीएसके ने डीआरएस का उपयोग किया और फिर तीसरे अंपायर ने रिव्यू करने के बाद उन्हें आउट करार दिया। शाहबाज ने इस मैच में 19 गेंदों पर 18 रन बनाए। जीत के लिए अब 24 गेंदों पर 23 रन की जरूरत है। हैदराबाद की टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं।

22:28 (IST) 5 Apr 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा

मार्करम ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वो मोइन अली की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर क्लासेन आए हैं और इस टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 34 रन बनाने हैं।

22:25 (IST) 5 Apr 2024
Live Cr icket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: मार्करम ने 35 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

एडम मार्करम ने इस मैच में अपना अर्धशतक 35 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 4 चौके भी लगाए। हैदराबाद की टीम ने इस मैच में 14 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं।

22:19 (IST) 5 Apr 2024
Live Cr icket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: हैदराबाद को जीत के लिए 48 गेंदों पर 48 रन की जरूरत

हैदराबाद की टीम जीत के करीब पहुंचती जा रही है और अब इस टीम को 48 गेंदों पर 48 रन की जरूरत है। इस टीम के बल्लेबाज बिना किसी परेशानी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और अभी दवाब पूरी तरह से सीएसके पर है। 12 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और इस टीम ने 2 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं।

22:11 (IST) 5 Apr 2024
Live Cr icket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: सीएसके को मिली दूसरी सफलता

सीएसके को दूसरी सफलता महीश तीक्षणा ने दिलाई और उन्होंने ट्रेविस हेड को कैच आउट करवा दिया। हेड ने इस मैच में 24 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। अब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए शाहबाज अहमद आए हैं। हैदराबाद को जीत के लिए 61 गेंदों पर 60 रन बनाने हैं।

22:05 (IST) 5 Apr 2024
Live Cr icket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: जीत के लिए सीएसके का संघर्ष जारी

सीएसके की टीम जीत के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इस टीम ने हैदराबाद के खिलाफ ज्यादा स्कोर नहीं बनाया और इस टीम के गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आ रहे हैं। हैदराबाद के बल्लेबाज आसानी के साथ रन जुटा रहे हैं और इस टीम ने 8 ओवर में एक विकेट गंवाकर 90 रन बना लिए हैं।

21:56 (IST) 5 Apr 2024
Live Cr icket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: पॉवरप्ले में बने 78 रन

हैदराबाद की टीम ने पहले 6 ओवर में 78 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए इस टीम को 84 गेंदों पर 88 रन और बनाने हैं। इस लक्ष्य को हासिल करना हैदराबाद के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा तो वहीं सीएसके को इस मैच मेें वापसी करने के लिए जल्दी-जल्दी विकेट निकालने होंगे।

21:52 (IST) 5 Apr 2024
Live Cr icket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: 5 ओवर में बने 64 रन

हैदराबाद ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी हेड 16 रन बनाकर जबकि मार्करम 10 रन बनाकर नाबाद हैं। सीएसके को जीत के लिए विकेट लेने की जरूरत है, लेकिन इस टीम के गेंदबाज हैदराबाद के बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।

21:41 (IST) 5 Apr 2024
Live Cr icket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: 37 रन की पारी खेलकर अभिषेक शर्मा हुए आउट

अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर तूफानी गति के साथ 37 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके जड़े। हैदराबाद ने 3 ओवर में एक विकेट पर 46 रन बना लिए हैं। अभिषेक के आउट होने के बाद क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने के लिए एडन मार्करम आए हैं।

21:36 (IST) 5 Apr 2024
Live Cr icket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: दूसरे ओवर में बना 27 रन

हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं। पहले 2 ओवर में इस टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया है और 35 रन बना लिए हैं। दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने मुकेश चौधरी की गेंद पर 4 छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर में 27 रन बने और सीएसके के लिए ये ओवर बहुत ही ज्यादा खराब रहा।

21:11 (IST) 5 Apr 2024
Live Cr icket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: सीएसके ने बनाए 165 रन

सीएसके ने इस मैच में 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 166 रन का टारगेट दिया। जडेजा इस मैच में 23 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं धोनी ने 2 गेंदों पर एक रन की पारी खेली। शिवम दूबे टीम के बेस्ट स्कोरर रहे और उन्होंने 45 रन की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से भुवी, कमिंस, शाहबाज और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली।

21:07 (IST) 5 Apr 2024
Live Cr icket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: डेरिल मिचेल आउट हुए, धोनी क्रीज पर आए

डेरिल मिचेल छक्का लगाने के प्रयास में टी नटराजन की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में निराश किया और 11 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। अब बल्लेबाजी के लिए एमएस धोनी क्रीज पर आ चुके हैं। वह इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।

20:59 (IST) 5 Apr 2024
Live Cr icket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: 18 ओवर में बने 152 रन

सीएसके ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं और अभी मिचेल के साथ जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 18 गेंदों पर 25 रन की साझेदारी की है, लेकिन इस टीम को अभी और ज्यादा स्कोर की जरूरत है। 12 गेंदों पर अब कितना स्कोर बनता है ये देखना दिलचस्प होगा।

20:46 (IST) 5 Apr 2024
Live Cr icket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: रहाणे 35 रन बनाकर आउट हुए

अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में 30 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली और जयदेव उनादकट की गेंद पर आउट हो गए। सीएसके ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। अब छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेरिल मिचेल आए हैं और उनका साथ जडेजा दे रहे हैं।

20:40 (IST) 5 Apr 2024
IPL 2024, SRH vs CSK Live Score: शिवम दूबे आउट हुए

सीएसके का चौथा विकेट शिवब दूबे के रूप में गिरा। उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 65 रन की शानदार साझेदारी की और इस मैच में 24 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली। अब रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं।

20:33 (IST) 5 Apr 2024
IPL 2024, SRH vs CSK Live Score: रहाणे और शिवम के बीच हुई अर्दशतकीय साझेदारी

रहाणे और शिवम दूबे सीएसके के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 35 गेंदों पर 61 रन की साझेदारी हो चुकी है। सीएसके ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। शिवब दूबे 44 रन जबकि रहाणे 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

20:28 (IST) 5 Apr 2024
IPL 2024, SRH vs CSK Live Score: चेन्नई ने 12 ओवर में बनाए 105 रन

टी नटराजन 12वां ओवर लेकर आए। शिवम दुबे ने उनकी दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्के लगाए। 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 105 रन है। शिवम दुबे के 21 गेंद में 43 रन हैं। अजिंक्य रहाणे के 21 गेंद में 22 रन हैं। दोनों के बीच 29 गेंद में 51 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:18 (IST) 5 Apr 2024
IPL Live Score, SRH vs CSK, IPL 2024 Match: 10 ओवर में बने 82 रन

सीएसके के 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं और दो विकेट इस टीम के गिर चुके हैं। अभी क्रीज पर रहाणे के साथ शिवम मौजूद हैं और दोनों के बीच 17 गेंदों पर 30 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:07 (IST) 5 Apr 2024
IPL Live Score, SRH vs CSK, IPL 2024 Match: सीएसके का स्कोर 2 विकेट पर 65 रन

सीएसके ने अपना दूसरा विकेट कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में 8वें ओवर में गंवा दिया। ऋतुराज को शाहबाज अहमद ने आउट कर दिया और उन्होंने 21 गेंदों पर 26 रन बनाए। 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 2 विकेट पर 65 रन हो गया है और अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर शिवम दूबे आ चुके हैं।

19:58 (IST) 5 Apr 2024
IPL Live Score, SRH vs CSK, IPL 2024 Match: पॉवरप्ले में बने 48 रन

सीएसके के पॉवरप्ले में एक विकेट रचिन के रूप में गंवाया और कुल 48 रन बनाए। छठे ओवर में कुल 15 रन बने और इस टीम का स्कोर कुछ संभलता हुआ नजर आया। अभी कप्तान ऋतुराज क्रीज पर 23 रन बनाकर जबकि रहाणे 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19:49 (IST) 5 Apr 2024
IPL Live Score, SRH vs CSK, IPL 2024 Match: 4 ओवर में बने 26 रन

सीएसके टीम ने 4 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रहाणे के साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ मौजूद हैं। ऋतुराज अभी 13 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रहाणे ने अपना खाता खोल लिया है और एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

19:45 (IST) 5 Apr 2024
IPL Live Score, SRH vs CSK, IPL 2024 Match: सीएसके का पहला विकेट गिरा

सीएसके का पहला विकेट रचिन रवींद्र के रूप में गिरा और उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। रचिन ने इस मैच में 9 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली। इस टीम को पहला झटका 25 के स्कोर पर लगा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए हैं।

19:32 (IST) 5 Apr 2024
IPL Live Score, SRH vs CSK, IPL 2024 Match: रचिन रविंद्र ने खोला चेन्नई सुपर किंग्स का खाता

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रचिन रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा पहला ओवर लेकर आए। रविंद्र ने उनकी पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना और चेन्नई सुपर किंग्स का खाता खोला।

19:16 (IST) 5 Apr 2024
ये है सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन। सनराइजर्स हैदराबाद के सब्स्टीट्यूट्स: उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, ट्रैविस हेड, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी

19:13 (IST) 5 Apr 2024
ये है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षना। चेन्नई सुपर किंग्स के सब्स्टीट्यूट्स: शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिचेल सैंटनर, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी।

19:06 (IST) 5 Apr 2024
IPL Live Score, SRH vs CSK, IPL 2024 Match: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। इसका मतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। मथीशा पथिराना थोड़ा बीमार हैं। महेश तीक्षना की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है।

18:40 (IST) 5 Apr 2024
SRH vs CSK Live Score: थोड़ी देर में होना है टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होना है। शाम 7:00 बजे टॉस होना है। टॉस के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और पैट कमिंस अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। मैच की ड्रीम 11 बनाने वालों को जनसत्ता.कॉम की ओर से सलाह दी जाती है कि वे बहुत सोच समझकर खिलाड़ियों का चुनाव करें।