इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 11 अप्रैल को चेन्नई में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। टीम दूसरी बार खिताब जीतने उतरेगी। इससे पहले वह 2016 में चैंपियन बनी थी। भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि हैदराबाद की टीम इस बार भी बेहतर प्रदर्शन करेगी और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है।

आकाश ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए अपने वीडियो में कहा, ‘‘हैदराबाद को चेन्नई में पहले 5 मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद दिल्ली में 4 मैच होंगे। कोलकाता में तीन और बैंगलोर में 2 मैच खेलने हैं। इनके सीजन के ज्यादातर मैच चेन्नई और दिल्ली में निकल जाएंगे। चेन्नई में इस टीम के आंकड़े शून्य प्रतिशत हैं। क्योंकि हर बार ये चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलते हैं और उस मैदान पर हार जाते हैं। जब आप चेन्नई में किसी टीम के आंकड़े देखते हैं तो उनको नजरअंदाज करना होता है। ऐसा इसलिए कि वहां मुंबई इंडियंस को छोड़कर किसी को जल्दी जीत नहीं मिलती। इसलिए इस बात की वैल्यू नहीं है।’’

आकाश ने इसके बाद कहा, ‘‘टीम की बैटिंग को देखे तो डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, ऋद्धिमान साहा, विराट सिंह, केदार जाधव, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग और जेसन रॉय हैं। टीम की बैटिंग शीर्ष क्रम पर ज्यादा निर्भर है। हैदराबाद के पास बेहतरीन ऑलराउंडर्स हैं। राशिद खान, मोहम्मद नबी, जेसन होल्डर, विजय शंकर और जाधव हैं। चेन्नई में ये टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। स्पिनर्स में इनके पास नबी, राशिद, शाहबाज नदीम, मुजीब हैं। इनके पास विकल्प ज्यादा है। अगर चेन्नई में लो-स्कोरिंग मैच होते हैं तो ये जीत सकते हैं। 160-165 के स्कोर वाले मैच में ये हावी हो सकते हैं। चेन्नई में 5 में से 3 मुकाबले ये जीत सकते हैं।’’

आकाश ने कहा, ‘‘चेन्नई के बाद अगले चार मुकाबले दिल्ली में हैं। यहां उनका रिकॉर्ड भी शानदार है। इस टीम को दिल्ली ग्राउंड पसंद भी है। क्योंकि वहां मैदान छोटा है। इनके पास भुवनेश्वर जैसा गेंदबाज है। स्पिन वहां चलती ही है। ऐसे में फिर से लो-स्कोरिंग मैच होंगे तो ये वहां छा जाएंगे। दिल्ली में वॉर्नर और विलियमसन भी बेहतर करते हैं। मुझे लग रहा है कि हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन सकती है। राशिद खान इस साल टीम के लिए हाइएस्ट विकेट टेकर रहेंगे। भुवनेश्वर कुमार अहम भूमिका निभाएंगे।’’