आईपीएल 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद बहुत जल्द अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकती है। कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी नया हेड कोच तलाश रही है। ऐसे में ब्रायन लारा की इस पद से छुट्टी हो सकती है। हैदराबाद से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपना कोच बदल लिया है। फ्रेंचाइजी ने जस्टिन लैंगर को नया हेड कोच चुना था।
एंडी फ्लावर की चल रही है दो टीमों से बातचीत
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स नए हेड कोच की तलाश में हैं। जानकारी यह भी है कि हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज कर दिए गए एंडी फ्लावर की राजस्थान रॉयल्स से बातचीत चल रही है। इसके अलावा भी वह किसी अन्य टीम के साथ बात कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वह दूसरी टीम हैदराबाद हो सकती है। हालांकि अभी किसी भी फ्रेंचाइजी ने इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
आईपीएल 2023 में हैदराबाद का प्रदर्शन
आपको बता दें कि आईपीएल की चैंपियन रह चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आखिरी सीजन बहुत ही निराशाजनक रहा था। फ्रेंचाइजी अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रही थी। टीम को 14 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत मिली थी। हैदराबाद की टीम आखिरी सीजन में नए कप्तान के साथ उतरी थी। फ्रेंचाइजी ने एडन मार्करम को कप्तान बनाया था। ऑक्शन में मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया गया था, लेकिन इस बदलाव के बाद टीम का प्रदर्शन गिरता ही चला गया।