Shreyas Iyer: भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि साउथ अफ्रीका में हाल ही में समाप्त हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर विफल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद भातरीय चयन समिति को अभी उनके प्रति धैर्य रखना चाहिए। गावस्कर ने कहा कि मुंबई के इस बल्लेबाज पर ऊंगली उठाना उचित नहीं है क्योंकि साउथ अफ्रीका के कंडीशन में सेंचुरियन और केपटाउन में कई बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा था।

श्रेयस अय्यर को मिलना चाहिए मौका

प्रोटियाज के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने दो मैचों में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की थी और उन्होंने 13.67 की औसत से सिर्फ 41 रन बनाए थे। दो मैचों की चार पारियों में उन्होंने 31,6,0, और 4 रन की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका की उछालभरी पिच पर उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी उसके बाद उनकी खूब आलोचना की गई थी। हालांकि श्रेयस अय्यर ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए विजयी छक्का लगाया था और उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया था, लेकिन इस दौरान वह शॉर्ट गेंदों पर परेशान हुए थे।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रेनबो नेशन में रन बनाने में विफल रहे बल्लेबाजों का समर्थन किया और इस बात पर जोर दिया कि उन्हें मौका मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी माना कि विराट कोहली और केएल राहुल को छोड़कर इस टेस्ट सीरीज में किसी भी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए। ऐसे में केवल एक खिलाड़ी को उसके प्रदर्शन के लिए आलोचना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर एकमात्र खिलाड़ी नहीं थे जो वहां ससफल रहे क्योंकि इन पिचों पर किसी के लिए भी बल्लेबाजी आसान नहीं था। आप सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर ऊंगली नहीं उठा सकते इसलिए मुझे लगता है कि चयन समिति भी सोचेगी की उसे शायद अधिक मौके दिए जाने चाहिए।