इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में अपने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बता दिया कि वह 300 के स्कोर पार करने की क्षमता रखती है। काव्या मारन की फ्रेंचाइजी ने 250 के स्कोर को आदत बना ली है। इशान किशन के आने से हैदराबाद की बल्लेबाजी और विस्फोटक हो गई है। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया। उनकी इस पारी के बदौलत हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 6 विकेट पर 286 रन ठोक दिए।

सनराइजर्स ने हैदराबाद में राजस्थान के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में सिर्फ 14.1 ओवर में 200 रन बनाए। उसके नाम आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 200 रन बनाने का रिकॉर्ड हो गया। फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 17.1 ओवर में 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया। ऑरेंज आर्मी आईपीएल में 4 बार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली एकमात्र टीम है। वह आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई। यह रिकॉर्ड उसी के नाम है।

बड़ौदा के नाम सर्वोच्च टी20 स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद पिछले साल 300 का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गई थी, जब उन्होंने बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद की टीम भारतीय टीम का रिकॉर्ड तोड़ देगी। पिछले साल भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट पर 297 रन का विशाल स्कोर बनाया था। हालांकि, सबसे बड़ा टी20 स्कोर का रिकॉर्ड भारतीय टीम के ही नाम है। बड़ौदा ने दिसंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान सिक्किम के खिलाफ 5 विकेट पर 349 रन का शानदार स्कोर बनाया था।

T20 में सर्वोच्च स्कोर

टीमरनबनाममैदानमैच की तारीख
बड़ौदा349/5सिक्किमइंदौर5 दिसंबर 2024
ज़िम्बाब्वे344/4गाम्बियानैरोबी (रुआराका)23 अक्टूबर 2024
नेपाल314/3मंगोलियापरमवीर27 सितम्बर 2023
भारत297/6बांग्लादेशहैदराबाद12 अक्टूबर 2024
एसआरएच287/3आरसीबीबेंगलुरु15 अप्रैल 2024
ज़िम्बाब्वे286/5सेशेल्सनैरोबी (जिम)19 अक्टूबर 2024
सनराइजर्स हैदराबाद286/6 राजस्थान रॉयल्सहैदराबाद23 मार्च 2025
भारत283/1साउथ अफ्रीकाजोहानसबर्ग15 नवंबर 2024
अफ़ग़ानिस्तान278/3आयरलैंडदेहरादून23 फरवरी 2019
चेक गणराज्य278/4तुर्कीइलफोव काउंटी30 अगस्त 2019
सनराइजर्स हैदराबाद277/3मुंबई इंडियंसहैदराबाद27 मार्च 2024