SRH vs LSG: ऋषभ पंत की कप्तानी में आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार मिली थी। इस मैच में ऋषभ पंत भी नहीं चल पाए थे और वो डक पर आउट हो गए थे। अब लखनऊ को इस सीजन का दूसरा मैच हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ खेलना है और उससे ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने पंत की बैटिंग क्रम को लेकर लखनऊ को बड़ी सलाह दी।
ऋषभ पंत से ओपन कराओ
संजय बांगड़ का मानना है कि ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करनी चाहिए। दिल्ली के खिलाफ पंत को कुलदीप यादव ने डक पर आउट किया था और उस मैच में उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया था। वहीं दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में एक स्टंपिंग भी मिस की थी। बांगड़ ने कहा कि पंत को ओपन करना चाहिए जिससे कि वो खुलकर बैटिंग कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि लखनऊ की टीम को एडिन मार्करम की जगह शेमार जोसेफ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए जिससे की उनकी बॉलिंग यूनिट मजबूत हो सके।
एडन मार्करम को प्लेइंग इलेवन से करो बाहर
संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मेरा हमेशा से मानना है कि सफेंद गेंद के प्रारूप में उनसे लिए सबसे बेस्ट पोजिशन ओपनिंग है और उन्हें पारी की शुरुआत करने दें। एडन मार्कराम को बाहर करें और शमर जोसेफ को लाएं। जहां तक मध्यक्रम के सवाल है तो उसमें बदलाव करने की जरूरत नहीं है, लेकिन पंत को शुरुआत में मौका देें। ऋषभ ने लंबे प्रारूप में बल्लेबाज के तौर पर दिखाया है कि वह बेहतरीन तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी बेहतर खिलाड़ी हैं। स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करने में उन्हें महारथ है और तेज गेंदबाजों के विरुद्ध उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका उपयोग ऊपर करें और इससे टीम को बंपर लाभ होगा।