चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस आईपीएल के 13वें सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद डुप्लेसिस का बल्ला टूर्नामेंट के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं चला। वे खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। संदीप शर्मा की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने उनका कैच लिया। दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज संदीप की गेंद को नहीं समझ सका और बल्ला लगा दिया।
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्रयोग करते हुए डुप्लेसिस के साथ शेन वॉटसन की जगह सैम करन को ओपनिंग करने के लिए भेजा। शुरुआती दो ओवर में डुप्लेसिस को स्ट्राइक नहीं मिली। इस दौरान सैम करन ने ही बल्लेबाजी की। 2 ओवर में टीम के 10 रन ही बने थे। इसका दबाव डुप्लेसिस पर दिख रहा था। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उनको स्ट्राइक मिली। आमतौर पर वे संदीप की इस गेंद को छोड़ देते, लेकिन खाता खोलने के प्रयास में बल्ला लगा बैठे और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।
पिछले 6 सालों में उनका से सबसे खराब स्कोर है। वे 2014 के बाद पहली बार आईपीएल में शून्य के स्कोर पर आउट हुए। इस सीजन में डुप्लेसिस ने 8 मैच में 307 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 51.16 और स्ट्राइक रेट 146.88 का रहा है। डुप्लेसिस ने 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनके बल्ले से 29 चौके और 8 छक्के निकले हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 87 रन है। उन्होंने 209 गेंदों का सामना किया है।
डुप्लेसिस के साथ ओपनिंग करने आए सैम करन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद पवेलियन लौट गए। करन 21 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी संदीप शर्मा ने ही आउट किया। वे संदीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। करन ने 21 गेंद पर 3 चौके और दो छक्के लगाए। करन ने खलील अहमद के ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाए।