Sreesanth picks his calmest all time eleven: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने अपनी शांत ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन टीम का चयन किया। उन्होंने अपनी इस टीम में पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को भी जगह दी साथ ही साथ खुद को भी टीम में रखा। श्रीसंत ने अपनी इस पसंदीदा टीम का कप्तान सौरव गांगुली को बनाया।
उनकी इस टीम में ऑस्ट्रेलिया का भी एक खिलाड़ी है जबकि वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से भी एक-एक खिलाड़ी इस टीम में है। इस टीम में श्रीसंत ने 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी जिसमें वो खुद भी हैं। उन्होंने अपनी इस टीम में किसी भी विकेटकीपर-बल्लेबाज का चयन नहीं किया। श्रीसंत ने अपनी इस टीम का चयन स्पोर्ट्सकीड़ा पर किया।
श्रीसंत की टीम में दो पाकिस्तानी खिलाड़ी
श्रीसंत की इस टीम में जो 5 भारतीय हैं उसमें उनके अलावा गौतम गंभीर, विराट कोहली, सौरव गांगुली और हरभजन सिंह शामिल हैं जो अपने दिनों के बेहद आक्रामक क्रिकेटर रहे हैं। इसके अलावा उनकी टीम में रिकी पोंटिंग के रूप में एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है जबकि पाकिस्तान से उन्होंने अपनी टीम में शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी को रखा है। उनकी टीम में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और साउथ अफ्रीका के आंद्रे नेल शामिल हैं।
श्रीसंत ने अपनी टीम में पहले नंबर पर गौतम गंभीर को रखा है जबकि दूसर नंबर पर उनकी टीम में विराट कोहली हैं। तीसरे नंबर के लिए उन्होंने रिकी पोंटिंग का चयन किया जबकि चौथे नंबर के लिए उन्होंने सौरव गांगुली को अपनी टीम में जगह दी। पांचवें नंबर पर उन्होंने शाहिद अफरीदी जबकि छठे नंबर पर उन्होंने शाकिब अल हसन जबकि सातवें नंबर पर किरोन पोलार्ड को रखा और ये तीनों ही स्पिन ऑलराउंडर हैं। बतौर गेंदबाज उन्होंने अपनी टीम में हरभजन सिंह, शोएब अख्तर, आंद्रे नेल और खुद को शामिल किया।
श्रीसंत की शांत ऑल टाइम XI
गौतम गंभीर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली (कप्तान), शाहिद अफरीदी, शाकिब अल हसन, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, शोएब अख्तर, आंद्रे नेल, श्रीसंत।