SA vs PAK 2ND ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने कामरान गुलाम की तूफानी पारी साथ ही बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारी के दम पर 49.5 ओवर में 329 रन बनाए। कामरान गुलाम ने बेहद तेज पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक इस मैच में सिर्फ 25 गेंदों पर ही पूरा कर लिया। इसके अलावा रिजवान व बाबर आजम अपने शतक के करीब आकर आउट हो गए।

कामरान गुलाम, बाबर आजम और रिजवान की अर्धशतकीय पारी

पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 49.5 ओवर में 329 रन बनाते हुए प्रोटियाज को जीत के लिए 330 रन का टारगेट दिया। इस मैच में कामरान गुलाम ने बेहद तेज पारी अपनी टीम के लिए खेली और उन्होंने पहले 25 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर 32 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने भी कप्तानी पारी खेली और 3 छक्के व 7 चौकों की मदद से 80 रन बनाए जबकि बाबर आजम का बल्ला इस मैच में चला और उन्होंने 73 रन की अच्छी पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए रिजवान और बाबर आजम के बीच 115 रन की अहम शतकीय साझेदारी भी हुई जिससे टीम को बड़ा सहारा मिला।

इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब के बल्ले से 25 रन निकले। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई थी और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के सभी 10 विकेट जरूर गिरा दिए, लेकिन ये टीम 300 के पार जाने में सफल रही।

साउथ अफ्रीका के लिए टीम के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि टीम के ऑलराउंडर मार्को यानसेन को 3 सफलता मिली। शाहीन अफरीदी ने भी मैच में तेज पारी खेली और एक छक्के व 2 चौकों की मदद से 9 गेंदों पर 16 रन बनाए।

इस बीच आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम के बारे में कहा कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ रेस्ट करना चाहिए था। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया और कहा कि बाबर को फॉर्म में आने के लिए क्या कुछ करने की जरूरत है।