भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत का यह ओपनर अभी भी 70% ही फिट है। विस्फोटक ओपनर और सीमित ओवरों में उपकप्तान रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। चोट के कारण उन्हें आराम दिया गया है। रोहित टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। वे टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। हिटमैन बाद में भारतीय दल से जुड़ेंगे।
दरअसल, रोहित हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण आईपीएल के कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहले तो नहीं चुना गया, लेकिन जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए वापसी की तो उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया। इस पर काफी विवाद भी हुआ। द वीक को दिए इंटरव्यू में रोहित के फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, ‘‘आप उन्हीं से इस बारे में क्यों नहीं पूछते। फिटनेस के कारण ही वो अब तक वनडे और टी20 टीम में नहीं चुने गए। उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।’’

गांगुली ने रोहित की चोट के अलावा ऋद्धिमान साहा के बारे में भी बताया। साहा हैमस्ट्रिंग की समस्या के बावजूद टीम के साथ गए हैं। गांगुली ने कहा कि सभी खिलाड़ियों के फिटनेस पर नजर रखी जा रही है। खिलाड़ियों की चोट के बारे में कौन जानेगा? हम जानेंगे, भारतीय फिजियो जानेंगे, एनसीए जानेगा। मुझे लगता है कि लोगों को बीसीसीआई की कार्यशैली के बारे में कुछ नहीं पता। बीसीसीआई के ट्रेनर, फिजियो और साहा खुद अपनी चोट के बारे में जानेंगे। लोग इंजरी को नहीं समझ पाते और इसलिए सिर्फ बकवास करते हैं।’’

18 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दुबई में रोहित के हैमस्ट्रिंग की समस्या बढ़ी थी। इसके बाद अगले चार मैच में वो नहीं खेले। प्लेऑफ से पहले वापसी की और लगातार तीन मुकाबले खेले। फाइनल में विस्फोटक अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित रिहैबलिटेशन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाएंगे। इसके बाद वो टेस्ट टीम से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

