भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार बैटर स्मृति मंधाना जल्द ही दुल्हनिया बनने जा रही हैं। दरअसल भारत-इंग्लैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 में होने वाले मैच से पहले उनके मंगेतर पलाश मुच्छल ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने शनिवार को इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कहा, कि वह (स्मृति मंधाना) जल्दी इंदौर की बहू बनेंगी। उनके इस बयान के बाद यह खबर सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि पूरे खेल जगत में आग की तरह फैल गई।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने के बाद से ही स्मृति को नेशनल क्रश की उपाधि मिल गई थी। उनके खेल के साथ उनके लुक और सुंदरता के भी चर्चे हर जगह थे। वहीं पिछले साल से कई बार लगातार उनको और पलाश मुच्छल को एक साथ देखा जा रहा था। इंस्टाग्राम पोस्ट में दोनों की करीबी फोटोज सामने आई थीं। अब इस बयान ने रिलेशनशिप को तो पलाश ने कंफर्म कर ही दिया बल्कि शादी की खबर को भी पुख्ता कर दिया है।

अगर पलाश की बात करें तो वह पेशे से म्यूजिक डायरेक्टर हैं। उनका जन्म 1995 में इंदौर में ही हुआ था। उनका परिवार भी वहीं रहता है। अब वह एक फिल्म बना रहे हैं ‘राजू बाजे वाला’। वह इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इंदौर पहुंचे हैं। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और अपना बयान शादी को लेकर जारी किया। साथ ही उन्होंने महिला वर्ल्ड कप 2025 के मैच से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम और कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने स्मृति मंधाना से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा,”वह जल्दी इंदौर की बहू बनेंगी, मैं बस इतना कहना चाहता हूं…।” उनके इस बयान के बाद वहां तालियां बजने लगी। इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा,”मैंने आपको हेडलाइन दे दी।” वहीं फिर पलाश ने भारतीय टीम को लेकर कहा,”मेरी शुभकामनाएं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति के साथ हैं। हम हमेशा चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम हर मैच जीते और देश का नाम रोशन करे।”