टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन के बहुत करीब जा पहुंचे हैं। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की बादशाहत खतरे में है। शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आजम से सिर्फ छह अंक पीछे हैं। 24 साल के शुभमन गिल के 823 अंक हो गए हैं जबकि बाबर की रेटिंग 829 है। इस बात के चांस सबसे अधिक हैं कि गिल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में इस अंतर को दूर कर देंगे।

वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैच नहीं खेले थे गिल

शुभमन गिल ने यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने हाशिम अमला को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान हासिल किया था। डेंगू के कारण विश्व कप में पहले दो मैच नहीं खेल सके गिल ने तीन मैचों में 95 रन बनाए हैं जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में बनाया गया अर्धशतक भी शामिल है।

विराट कोहली की टॉप में एंट्री

शुभमन गिल के अलावा आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को भी अच्छा फायदा हुआ है। अभी तक टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे कोहली टॉप 5 में पहुंच गए हैं। विराट कोहली ने तीन पायदान की छलांग लगाकर 5वीं पोजिशन हासिल कर ली है। विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। कोहली के नाम 5 मैचों में 354 रन दर्ज हैं।

डिकॉक और क्लासेन को भी फायदा

वहीं पांच मैचों में तीन शतक बना चुके दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक तीसरे स्थान पर हैं। हेनरिक क्लासेन ने भी अपने करियर की बेस्ट पोजिशन हासिल की है। क्लासेन 7 पायदान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। हेनरिक क्लासेन ने अभी तक बेस्ट फिनिशर की भूमिका अदा की है। क्लासेन अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक शतक लगा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी क्लासेन 90 रन पर आउट हो गए थे।

सिराज को भी रैंकिंग में हुआ फायदा

गेंदबाजों में भारत के मोहम्मद सिराज पांच मैचों में छह विकेट लेकिर शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के करीब पहुंच गए हैं । दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज तीसरे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी चार पायदान चढकर छठे और आस्ट्रेलिया के एडम जम्पा चार पायदान ऊपर सातवें स्थान पर आ गए हैं।