भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 का अपना आखिरी वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और तीन मैचों की इस सीरीज का समापन भारत ने 2-1 से सीरीज को जीतकर किया। भारत ने इस साल इन मैचों को मिलाकर कुल 35 मैच खेले जिसमें उसे 27 मैचों में जीत मिली और 7 मैचों में हार मिली और एक मैच बिना रिजल्ट के ही समाप्त हो गया था।
इस साल भारत का वनडे में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा तो वहीं इस साल भारत की तरफ से इस प्रारूप में जमकर शतक भी लगे और टीम इंडिया इस साल वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम भी रही। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे तो वहीं दूसरे नंबर पर शुभमन गिल रहे।
शुभमन गिल ने लगाए 5 शतक
शुभमन गिल ने इस साल भारत के लिए कुल 29 वनडे मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने कुल 5 शतक लगाए और वह इस सा वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। इस साल भारत की तरफ से इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे जिन्होंने 27 मैचों में 6 शतक ठोक डाले। गिल का इस साल वनडे में बेस्ट स्कोर जहां 208 रन रहा तो वहीं कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 166 रन रहा।
इस साल भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर रहे जिन्होंने 20 मैचों में 3 शतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 128 रन रहा तो वहीं इस लिस्ट में 2-2 शतक के साथ रोहित शर्मा और केएल राहुल लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे जबकि संजू सैमसन ने वनडे में इस साल एक शतक लगाया। भारत की तरफ से इस साल वनडे में कुल 19 शतक लगे।
भारत की तरफ से वनडे में 2023 में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली – 6
शुभमन गिल – 5
श्रेयस अय्यर – 3
केएल राहुल – 2
रोहित शर्मा – 2
संजू सैमसन – 1
2023 में सबसे ज्यादा शतक भारत के नाम
साल 2023 भारत वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम रही और कुल 19 शतक इस टीम की तरफ से लगे। इससे पहले भारत ने ही साल 2017 में वनडे में कुल 19 शतक लगाए थे तो वहीं साल 1998 में भारत की तरफ से वनडे में कुल 18 शतक लगे थे। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से भी साल 2023 और 2015 में वनडे में कुल 18-18 शतक लगे थे।
एक कैलेंडर वर्ष में एक टीम द्वारा सर्वाधिक वनडे शतक
19 शतक – 2023 में भारत
19 शतक – 2017 में भारत
18 शतक – 1998 में भारत
18 शतक – 2015 में दक्षिण अफ्रीका<br>18 शतक – 2023 में दक्षिण अफ्रीका