भारत और श्रीलंका के बीच दो मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च से खेला जाना है। मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की थी। अब दूसरे टेस्ट मैच में रोहित के ओपनिंग जोड़ीदार को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। इस मुद्दे पर महान बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी है।
उन्होंने दूसरे टेस्ट के लिए अपने शीर्ष-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हुए मयंक अग्रवाल को भारत में बल्लेबाजी का ‘बॉस’ करार दिया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर मयंक अग्रवाल को क्यों शुभमन गिल पर तरजीह मिली है। सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, ‘शुभमन गिल ने दो महीने से किसी भी तरह की क्रिकेट नहीं खेली है। वह रणजी ट्रॉफी में भी नहीं खेले हैं। अगर आप भारत के लिए खेलना चाहते हैं तो आपको क्रिकेट और प्रैक्टिस की जरूरत होती है। बेशक इसमें कोई शक नहीं कि उनके पास टैलेंट है, लेकिन अंत में सब कुछ फॉर्म पर निर्भर है।’
गावस्कर ने कहा, ‘अगर आप गौर से देखें तो मयंक अग्रवाल हमेशा घर में बड़े स्कोर करते हैं। वह भारत में बॉस की तरह बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि, विदेश में वह बड़े स्कोर नहीं कर पाते। उनके पास कम से कम एक शतक या दोहरे शतक हैं। ऐसे में उन्हें जरूर ओपन करना चाहिए।’
गावस्कर ने आगे कहा, ‘तीसरे नंबर पर हनुमा विहारी हैं। उन्होंने क्या गलत किया है? साउथ अफ्रीका में, उन्हें एक मौका मिला और उन्होंने भारत की दूसरी पारी में रन जोड़ते हुए रक्षात्मक रूप से बल्लेबाजी की। इसलिए उन्हें मौके मिलने चाहिए।’
सुनील गावस्कर ने 5वें नंबर पर श्रेयस अय्यर को सबसे उपयुक्त बताया। उन्होंने कहा, ‘वह श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन पचासे लगाकर आ रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू पर शतक के साथ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में उनका 5वें नंबर पर उतरना बिल्कुल सही होगा।’