शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसकी तस्वीर डाली। उन्होंने लिखा ,‘‘सुनील गावस्कर जी के भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के 50 साल पूरे होने का जश्न। सभी भारतीयों के लिए यह बड़ा पल और हम दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसका जश्न मना रहे हैं।’’ गावस्कर ने 1971 से 1987 के बीच भारत के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे खेलकर क्रमश: 10122 और 3092 रन बनाए। वे 1983 की विश्व कप विजेता टीम के भी सदस्य थे।
Celebrating glorious years of the legendary former #TeamIndia Captain Mr. Sunil Gavaskar’s Test debut today @GCAMotera @Paytm pic.twitter.com/XVcTJfqypg
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
Celebrating 50 years of Sunil Gavaskar’s Test debut
The cricketing world paid tribute to the legendary former India Captain Mr. Sunil Gavaskar on the occasion of his 50th anniversary of his Test debut for India. @Paytm #INDvENG
Full video https://t.co/k97YiyvcmR pic.twitter.com/za4Soq0yMh
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
सचिन तेंदुलकर ने 2005 में सर्वाधिक टेस्ट शतक का उनका रिकॉर्ड तोड़ा। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण मैच में पहली पारी में 65 और दूसरी में 67 रन बनाए थे। भारत ने वह मैच और सीरीज दोनों अपने नाम किया था। दुनिया के लाखों करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के नायक सचिन तेंदुलकर के प्रेरणास्रोत भारत के ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर रहे हैं और वह हमेशा से उनकी तरह बनना चाहते थे। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘50 साल पहले आज के दिन क्रिकेट की दुनिया में एक तूफान आया था। उन्होंने अपनी पहली ही सीरीज में 774 रन बनाए और हम सभी को एक हीरो मिल गया।’’
सचिन ने कहा,‘‘भारत ने वेस्टइंडीज में वह सीरीज जीती और फिर इंग्लैंड में जीत दर्ज की। अचानक से भारत में क्रिकेट को नए मायने मिल गए। मैं बचपन से यह जानता था कि मुझे किसके जैसा बनना है। आज भी कुछ नहीं बदला है। वह मेरे हीरो आज भी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वीं सालगिरह मुबारक हो गावस्कर।’’ अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 1-0 से और फिर इंग्लैंड को हराया था। तेंदुलकर ने कहा,‘‘1971 टीम के सभी सदस्यों को सालगिरह मुबारक। आप सभी ने हमें रास्ता दिखाया और गौरवान्वित किया ।’’
दूसरी ओर, वीवीएस लक्ष्मण ने गावस्कर से अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘”जब मैं उनसे पहली बार मिला था तो हैदराबाद में एक मैच में था। यह 1988 की बात है अगर मैं गलत नहीं हूं। मैं पूरी रात नहीं कर सकता था। मुझे अभी भी याद है कि मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा था कि तुम क्यों नहीं सो रहे हो, मैंने उन्हें बताया। मैं अपने रोल मॉडल, एक आइकन, एक लीजेंड से मिला हूं, मैं कैसे सो सकता हूं? पूरी रात मेरे लिए यादगार रही। उन्होंने बहुत प्रेरित किया है और प्रेरित करना जारी रखते हैं, वह अभी भी खेल से जुड़े हुए हैं।’’