IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को 1-2 से गंवा दिया। इस वनडे सीरीज में भारत को दूसरे और तीसरे मैच में हार मिली थी और टीम इंडिया की सीरीज हार के पीछे कौन सी बड़ी वजह से इसके बारे में टीम पूर्व ओपनर बैटर सुनील गावस्कर ने बताया।

गावस्कर ने हार के लिए खराब फील्डिंग को दिया दोष

सुनील गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारने की एक बड़ी वजह खराब फील्डिंग थी हालांकि उन्होंने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया। गावस्कर ने आगे कहा कि भारत ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को आसानी से सिंगल लेने दिए और फील्ड में प्रोटेक्टिव इंटेंट की कमी दिखी जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल थे।

भारतीय क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजर रहा है। टीम इंडिया पहली बार अपने घर में न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हार गई। भारत ने पहला मैच जीता था, लेकिन न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। खास बात यह है कि न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में एक अनुभवहीन टीम उतारी थी।

IND vs NZ: वनडे के बाद अब भारत-न्यूजीलैंड खेलेंगे 5 मैचों की T20I सीरीज, इतने बजे शुरू होंगे मुकाबले

स्टार स्पोर्ट्स पर साइमन डूल के साथ बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय फील्डर रिएक्शन देने में धीमे थे और उन्होंने आसानी से सिंगल रन दिए, जिससे न्यूजीलैंड को स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि फील्डिंग का प्रयास और ज्यादा एक्टिव हो सकता था।

सुनील गावस्कर ने साइमन डूल के साथ बातचीत के दौरान कहा कि मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन कुछ लोगों ने सिंगल बहुत आसानी से लेने दिए। हां रोहित शर्मा तेज थे और विराट कोहली हम सब जानते हैं कि वह मैदान पर कितने अच्छे एथलीट हैं, लेकिन मुझे लगा कि फील्डिंग और ज्यादा एक्टिव हो सकती थी।

अभिषेक-संजू ओपनर, श्रेयस इन, इशान आउट; न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए AI ने चुनी भारत की सर्वश्रेष्ठ Playing 11

भारत ने इंदौर में न्यूजीलैंड के शुरुआत दो विकेट सिर्फ 5 रन के स्कोर पर गिरा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद इस टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन का अच्छा स्कोर बना दिया। कोहली ने 124 रन की शतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन जीत के लिए मिले टारगेट का भारत पीछा नहीं कर पाया और आखिरकार भारत को 41 रन से हार मिली।