वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन में श्रेयस अय्यर का रोल अहम रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में 11 मैच की 11 पारी में 66.25 की औसत से 530 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर का बल्ला सिर्फ 3 मैचों में नहीं चला है। तीनों बार वह पहले पावरप्ले में बैटिंग के लिए आए हैं। इन 3 पारियों में कुल वह 10 रन भी नहीं बना पाए हैं। बाकी 8 पारियों में उन्होंने 522 रन बनाए हैं। इन 3 पारियों में 2 बार वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आउट हुए हैं। टीम इंडिया का पहला ऑस्ट्रेलिया से था।
अय्यर ने चौके से खाता खोला
श्रेयस अय्यर इस मैच में 3 गेंद पर बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वह 16 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए। फाइनल में 3 गेंद में 4 बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अय्यर क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने आए। उन्होंने चौके से खाता खोलकर पारी का आगाज किया। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह विकेट के पीछे लपके गए।
श्रेयस अय्यर के आउट होने से बैकफुट पर टीम इंडिया
रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट की तरह टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने 31 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। मैक्सवेल की गेंद पर वह आउट हुए। रोहित के आउट होने से टीम इंडिया का स्कोर 9.4 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन था। अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर को पैट कमिंस ने जोश इंग्लिस को पवेलियन भेज दिया। एक के बाद एक 2 विकेट गिरने से टीम इंडिया बेकफुट पर चली गई। शुभमन गिल के तौर पर पहला विकेट गिरा। मिचेल स्टार्क ने उन्हें पवेलियन भेजा। 7 गेंद पर 4 रन बनाए।