इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन शनिवार यानी 24 जुलाई को किया जा सकता है। टेस्ट टीम के नए कप्तान के नाम का भी ऐलान इसी दिन किया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल किए जाने की संभावना नहीं है।
टीओआई के मुताबिक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में जगह दिए जाने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। श्रेयस ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था और टेस्ट सीरीज के बीच में ही उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था।
टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं हैं श्रेयस
श्रेयस अय्यर पिछले एक साल से सब कुछ सही कर रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए मध्य क्रम में खुद को साबित किया और 5 मैचों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए। अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी दो शतक बनाए और अब वह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की अगुआई शानदार तरीके से कर रहे हैं, जिससे टीम एक दशक बाद प्लेऑफ में पहुंच गई है। अय्यर का नया स्टांस, बोल्ड स्ट्रोकप्ले और बल्लेबाजी के प्रति बेपरवाह रवैया अब सफेद गेंद के खेल के लिए उपयुक्त है, लेकिन चयनकर्ता का मानना है कि वो इस वक्त लाल गेंद के क्रिकेट के लिए सही नहीं है।
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से बाहर होने के बाद भारतीय मध्यक्रम में कई जगह खाली हैं। सरफराज खान, साई सुदर्शन, करुण नायर और श्रेयस अय्यर मध्यक्रम के उम्मीदवार हैं। इनमें से कोई भी ऑस्ट्रेलिया में पिछली विदेशी टेस्ट सीरीज में नहीं खेला था। लेकिन साई, नायर और सरफराज को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है, जबकि अय्यर को भी इंडिया ए टीम से बाहर कर दिया गया। नायर और सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि अय्यर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन इसी सीजन में आया।