भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगर कोई खिलाड़ी खेलता है तो पॉपुलरिटी निश्चित ही उस खिलाड़ी को मिल जाती है। लेकिन उन खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी सुर्खियां बटोरने लगते हैं। ऐसी ही एक लिस्ट है भारतीय क्रिकेटर्स की बहनों की जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक चाहर-राहुल चाहर और युवराज सिंह की बहनों के बारे में हम चर्चा करेंगे। इनमें कोई डांसर और कोरियोग्राफ हैं तो कोई मॉडलिंग व एक्टिंग में अपना जलवा बिखेरती दिखती हैं। इनमें से एक भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी भी हैं।

श्रेष्ठा अय्यर (श्रेयस अय्यर की बहन)

अपने डेब्यू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में 170 रन बनाकर इतिहास रचने वाले श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं। वे अक्सर अपनी स्टाइलिश फोटोज के साथ डांस वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 41 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

मालती चाहर (दीपक-राहुल चाहर की बहन)

मालती चाहर दीपक चाहर और राहुल चाहर की बहन हैं। मालती पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने कई ऐड वीडियो और वेब सीरीज में भी काम किया है। जल्द ही वे एक तमिल फिल्म से बड़े पर्दे पर भी डेब्यू करने वाली हैं। वे उस वक्त लाइमलाइट में आई थीं जब उन्होंने अपने भाई दीपक चहर और ड्वेन ब्रावो संग उनके पॉपुलर गाने रन द वर्ल्ड में परफॉर्म किया था।

मालती अपनी स्टनिंग पर्सनैलिटी को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वे लगातार एक्टिव दिखती हैं और कई अपनी स्टाइलिश और स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके इस प्लेटफॉर्म पर 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

साक्षी पंत (ऋषभ पंत की बहन)

ऋषभ की बहन साक्षी ने एमबीए किया है लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए काफी पॉपुलर हैं। चाहें 19 किलो वजन घटाना हो या ग्लैमरस लुक, इनकी लाइफस्टाइल किसी स्टार से कम नहीं है। अपने 19 किलो वजन घटाने की जानकारी देने के बाद वे काफी चर्चा में बनी रहीं।

वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1 लाख फॉलोअर्स हैं। उनको अक्सर अपने भाई और मां के साथ तस्वीरों में स्पॉट किया जाता रहा है।

रितिका सजदेह (युवराज सिंह की राखी बहन)

भारत के टी20 कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी सिक्सर किंग युवराज सिंह की बहन हैं। हालांकि वे युवी की राखी बहन हैं लेकिन वे पूर्व क्रिकेटर के काफी क्लोज हैं। कहा जाता है कि युवराज ने ही रोहित और रितिका की मुलाकात करवाई थी जहां से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। रितिका अब एक पॉपुलर पर्सनलिटी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 21 लाख यानी 2.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।