वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से बदलाव के दौर से गुजर रहा पाकिस्तान क्रिकेट अब एक और बदलाव का गवाह बन सकता है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बन सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी ने शेन वॉटसन को राष्ट्रीय टीम के हेड कोच के लिए अपने प्रमुख दावेदारों में से एक बताया है।
मिकी ऑर्थर के इस्तीफे के बाद से खाली है पद
बता दें कि पाकिस्तान टीम के पास फिलहाल कोई हेड कोच नहीं है। वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद पीसीबी ने मिकी ऑर्थर का इस्तीफा ले लिया था। इसके बाद बोर्ड ने मोहम्मद हफीज को अस्थाई हेड कोच नियुक्त किया था। मोहम्मद हफीज की नियुक्ति ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए हुई थी। पाकिस्तान का इन दोनों ही सीरीज में प्रदर्शन खराब रहा था।
पाकिस्तान में ही हैं वॉटसन
बता दें कि शेन वॉटसन फिलहाल पाकिस्तान में ही हैं, जहां वह पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। क्वेटा इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने को तैयार है। पाकिस्तान के हेड कोच के लिए सिर्फ वॉटसन का नाम ही सबसे आगे नहीं है बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व डैरेन सैमी भी इस रेस में हैं, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीसीबी वॉटसन को ही ये जिम्मेदारी देना चाहती है और इसको लेकर बोर्ड की वॉटसन से बातचीत भी हुई है।
बेस्ट कोच लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- नकवी
इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि बोर्ड हेड कोच के लिए अलग-अलग विकल्पों पर विचार कर रहा है। नकवी ने कहा था कि पाकिस्तान टीम के लिए हम सर्वश्रेष्ठ कोच लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पीसीबी वॉटसन के अलावा डैरेन सैमी के संपर्क में भी हैं। सैमी के पाकिस्तान क्रिकेट के साथ लंबे समय से अच्छे रिश्ते चले आ रहे हैं। डैरेन सेमी वर्तमान में वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की टीम के कोच हैं।