ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने लार का इस्तेमाल किए बिना गेंद को स्विंग कराने की तरकीब सुझाई है। वार्न को लगता है कि उनकी यह तरकीब गेंदबाजों को बॉल टैम्परिंग करने से भी रोक देगी। अपनी अगुआई में राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जिताने वाले वार्न स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कोरोनावायरस के बाद होने वाले क्रिकेट को लेकर चर्चा कर रहे थे।

वार्न ने कहा, ‘आप गेंद को एक ओर से भारी क्यों नहीं कर देते, ताकि वह हमेशा स्विंग हो? जैसाकि टेप वाली टेनिस बॉल या लॉन बॉल में होता है।’ अटकलें हैं कि कोविड-19 संकट के बाद भी कोरोनावायरस के इंफेक्शन के जोखिम को कम करने के लिए गेंद को चमकाने में लार का इस्तेमाल बंद कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति पर ही वार्न प्रतिक्रिया दे रहे थे।

बता दें कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कूकाबुरा गेंद बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है। वह एक वैक्स ऐप्लिकेटर तैयार करने पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि एक महीने में यह तैयार हो जाएगा। यह एक तरह से COVID-19 के बाद होने वाले क्रिकेट के दौरान बॉलर्स को गेंद चमकाने में लार और पसीने का विकल्प के तौर पर काम करेगा।

वार्न ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं है कि आप इससे वसीम अकरम और वकार यूनुस जैसी स्विंग हासिल कर सकते हैं, लेकिन जब 2-3 दिन बाद विकेट फ्लैट हो जाएगा तो यह गर्म होने पर सीमर को स्विंग हासिल करने में मदद कर सकता है।’ वार्न ने कहा, ‘आपको इसके साथ गेंद से छेड़छाड़ होने की भी चिंता छोड़ देनी चाहिए। इससे बैट और बॉल के बीच अच्छा कम्पटीशन होगा। दिग्गज स्पिनर ने कहा, बैट पहले से बड़े और हल्के हो गए हैं, लेकिन वर्षों से गेंद जस की तस है।’ वार्न के मुताबिक, उनका यह सुझाव बैट और बॉल के बीच संतुलन ला सकता है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?