सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। विजय शंकर की अगुआई वाली तमिलनाडु के लिए इस जीत के हीरो रहे शाहरुख खान जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को इस साल का चैंपियन बना दिया। शाहरुख ने एक तरह से कर्नाटक के जबड़े से जीत निकालकर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया।

तमिलनाडु ने रिकॉर्ड तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया है। वहीं कर्नाटक के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है। कर्नाटक की टीम पहली बार किसी भी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट का फाइनल हारी थी। तमिलनाडु को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी और गेंद थी कर्नाटक के सफल गेंदबाज रहे प्रदीप जैन के हाथों में।

साई किशोर ने ओवर की अच्छी शुरुआत की और चौका जड़ दिया। उन्होंने नाबाद रहते हुए तीन गेंदों पर महत्वपूर्ण 6 रन बनाए।तमिलनाडु को आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी और शाहरुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 15 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली।

इससे पहले कर्नाटक की तरफ से अभिनव मनोहर ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। उनका साथ दिया प्रवीन दुबे (33) ने जिन्होंने टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाने में मदद की। आखिर में कर्नाटक की टीम 7 विकेट पर 151 रन बना पाई थी। तमिलनाडु की शुरुआत भी कुछ खास नहीं थी। 29 रनों के कुल योग पर ओपनर हरि निशांथ 23 रन बनाकर रन आउट हो गए।

इसके बाद जगदीशन ने 41 रनों की पारी खेली लेकिन मिडिल ऑर्डर कुछ कमाल नहीं कर पाया। कप्तान विजय शंकर भी 22 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन कर्नाटक और जीत के बीच में एक बाधा थी और वो थी शाहरुख खान। उसी बाधा ने आखिर में कर्नाटक को जीत की राह ले हार के मुंह में धकेल दिया और तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक अली 2021 का चैंपियन बना दिया।

इस पूरे टूर्नामेंट में तमिलनाडु ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले ग्रुप स्टेज में अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते और इसके बाद नॉकआउट में एंट्री की। क्वार्टरफाइनल में विजय शंकर की टीम ने संजू सैमसन की केरल को हराकर बाहर किया। इसके बाद सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने हैदराबाद को बुरी तरह पीट दिया। आज फाइनल रोमांचक था लेकिन ये टीम एक बार फिर जीतने में कामयाब रही।