पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज लेग स्पिनर रहे दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी और पीसीबी चीफ रमीज राजा पर कुछ आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि दानिश पर 2009 में काउंटी क्रिकेट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने लाइफटाइम बैन लगा दिया था।
दानिश कनेरिया लगातार मीडिया के सामने आकर अपने मामले को लेकर जानकारी देते आए हैं। उन्होंने जो गलती की उसे स्वीकारा भी था और ये भी बताया था कि एसेक्स पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। इसके बावजूद उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का समर्थन नहीं मिला।
इसी मुद्दे पर दानिश कनेरिया ने जनसत्ता.कॉम के साथ खुलकर एक्सक्लूसिव बातचीत की। दानिश ने साफतौर पर पीसीबी के ऊपर पक्षपात का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि जहां कुछ क्रिकेटर्स उनका साथ देते थे। वहीं शाहिद अफरीदी जैसे क्रिकेटर्स उनको गालियां भी देते थे। उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की।
पीसीबी में रमीज राजा के चेयरमैन बनने के बाद दानिश को कितना सपोर्ट मिला? इस सवाल के जवाब में पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि,’पाकिस्तान में हर महीने नया चेयरमैन आ जाता है। पहले नजम शेट्ठी और एजाज बट जैसों ने क्रिकेट का बेड़ागर्ग किया। एहसान मनी ने बहुत सांत्वना दी लेकिन किया कुछ नहीं।’
उन्होंने आगे कहा कि,’पाकिस्तान के अंदर 20 ऐसे होंगे जिन्होंने करप्शन की। इंग्लैंड में 4 पकड़े गए वे अलग हैं। पीएसएल में कितने पकड़े गए। मेरे साथ 11 साल से जस्टिस नहीं हुई। मैं इतने सालों से गुहार लगा रहा हूं मेरी कोई सुन नहीं रहा। मैंने ऐसा क्या कर दिया किसका मर्डर कर दिया।’
‘मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा?’
पूर्व लेग स्पिनर ने आगे कहा कि,’मेरे लिए कहा जाता है कि मैं धर्म (रिलीजन) कार्ड खेलता हूं। इस बोर्ड में खास लोगों को सपोर्ट मिलता है। जिनको ऊपर से मना किया गया कि पद नहीं दिया जाएगा उन्हें पद मिला और वे पीसीबी चला रहे हैं। लेकिन दानिश कनेरिया को जस्टिस क्यों नहीं मिल रही। मैंने ऐसा क्या कर दिया कि मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा। मैं बार-बार रिक्वेस्ट करता हूं लेकिन उनके कान में जूं नहीं रेंगती।’
दानिश ने अपील करते हुए कहा कि,’मैं रमीज राजा से आपके माध्यम से रिक्वेस्ट कर रहा हूं, कि क्या रमीज राजा मेरी मदद कर सकते हैं। मैं अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकता लेकिन मैं नए बच्चों को अपनी कला से सिखाना चाहता हूं। मैं सर्व करना चाहता हूं। मैं पीएसएल या आईपीएल टीम के लिए काम करना चाहुंगा। आप मुझे चाहते ही नहीं मैं आउं और काम करूं।’
‘शाहिद अफरीदी जैसे लोग देते थे गालियां’
दानिश को अपने साथी क्रिकेटर्स से कितना समर्थन और साथ मिला? इस सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर कनेरिया ने कहा कि,’मुझे कुछ साथी खिलाड़ियों का सपोर्ट मिला। शोएब अख्तर ने मेरा साथ दिया, कप्तान इंजमाम उल हक, मोहम्मद युसुफ, युनिस खान और राशिद लतीफ जैसों ने सपोर्ट किया।’
उन्होंने आगे बताया कि,’लेकिन शाहिद अफरीदी जैसे लोग मुझे गालियां देते थे। कभी ए-ग्रेड में नाम आता था तो कहते थे तू अब हम जैसों की बराबरी करेगा। मुझे पता है कि अफरीदी के पीआर के कहां-कहां से कनेक्शन हैं। लेकिन किसी लड़के का करियर नहीं खराब करना चाहिए।’
गौरतलब है कि दानिश कनेरिया ने 2000 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। उनके नाम 261 टेस्ट विकेट और 15 वनडे विकेट दर्ज हैं। इससे पहले भी वे शाहिद अफरीदी पर उन्हें वनडे टीम से बाहर रखने का और नहीं खिलाने का आरोप लगा चुके हैं। वे लगातार अपने साथ न्याय के लिए पाकिस्तान, इंग्लैंड से लेकर भारत तक में गुहार लगाते हैं। लेकिन कुछ क्रिकेटर्स को इंसाफ मिल जाता है पर कनेरिया को इंतजार करना पड़ रहा है।