भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम भारत नहीं आने पर अड़ी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को साफ कह दिया है कि उनकी टीम टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी। बांग्लादेश ने इसकी जगह श्रीलंका में खेलने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन आईसीसी ने BCB की इस मांग को ठुकरा दिया है। हालांकि अभी इस पूरे मसले पर तस्वीर पूरी तरफ साफ होने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 21 जनवरी तक तस्वीर साफ होने की संभावना है।

अगर बांग्लादेश बाहर हुआ तो क्या होगा?

बांग्लादेश क्रिकेट जिस तरह से अपनी मांग पर अड़ा है उसे देखते हुए यह भी हो सकता है कि बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट से ही बाहर का रास्ता देखना पड़े। अगर ऐसा होता है तो ICC उसकी जगह किसी और टीम को टूर्नामेंट में एंट्री देगी और इस रेस में स्कॉटलैंड सबसे आगे है। हालांकि अभी स्कॉटलैंड क्रिकेट से इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आईसीसी बांग्लादेश को टूर्नामेंट से हटाकर कोई कॉल लेती है तो स्कॉटलैंड क्रिकेट पूरी तरह से तैयार है।

शुभमन गिल की टीम ने क्यों गंवा दी वनडे सीरीज; गावस्कर ने बताया कारण, बैटिंग-बॉलिंग को नहीं दिया दोष

ICC ने अभी नहीं किया है संपर्क

बता दें कि स्कॉटलैंड अभी T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने वाली सबसे ऊंची रैंक वाली टीम है। अगर बांग्लादेश हट जाता है तो यह उन्हें संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर लाइन में खड़ा करता है। हालांकि अभी ICC ने क्रिकेट स्कॉटलैंड से कोई संपर्क नहीं किया है। स्कॉटिश अधिकारी भी ICC से संपर्क करने की योजना नहीं बना रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ भी संभावना बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फैसले के बाद ही बनेगी।

ICC टी20 रैंकिंग 14वें स्थान पर है स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर राउंड में चौथे स्थान पर रही थी और टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। नीदरलैंड्स और इटली ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस राउंड से क्वालीफाई किया था। ICC T20 रैंकिंग में स्कॉटलैंड की टीम 14वें स्थान पर है। जल्द ही इस टीम के आगामी टी20 विश्व कप में खेलने का रास्ता साफ हो जाएगा। हालांकि ICC ने अभी यह साफ नहीं किया है कि अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटता है तो कैसे उसका रिप्लेसमेंट चुना जाएगा?

2009 में भी स्कॉटलैंड की लगी थी ‘लॉटरी’

इस टीम की 2009 में भी इसी तरह एक बार लॉटरी लग चुकी है, जब जिम्बाब्वे ने T20 वर्ल्ड कप से नाम वापस ले लिया था और स्कॉटलैंड को उसकी जगह दी गई थी। हालांकि उस वक्त रीजनल क्वालिफिकेशन के कारण स्कॉटलैंड को जगह मिल गई थी जो अब टूर्नामेंट में लागू नहीं होता।