India playing XI vs New Zealand: रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारत की नजर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पर है। न्यूजीलैंड भारत के दौरे से पहले श्रीलंका गई थी और वहां इस टीम का जो हाल हुआ था वह सबने देखा। इसके बाद इस बात की पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम भी वैसा कर सकती है और टीम इंडिया के पास कीवी टीम को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका है।
वैसे न्यूजीलैंड की टीम को आप कम नहीं आंक सकते हैं, लेकिन एशियाई उपमहाद्वीप पर ये टीम संघर्ष करती हुई दिखती है। खास तौर पर स्पिन टर्निंग पिच पर कीवी खिलाड़ी संघर्ष करते हुए दिखते हैं और भारत के पास भी न्यूजीलैंड की इस कमजोरी का फायदा उठाने का शानदार मौका होगा।
श्रीलंका ने भी कुछ ऐसा ही करके न्यूजीलैंड का 2-0 से क्लीन स्वीप किया था और श्रीलंका के मुकाबले भारतीय टीम काफी ज्यादा मौजूद है और रोहित शर्मा की टीम में कीवी का क्लीन स्वीप करने की पूरी क्षमता है। वैसे कीवी टीम को हराने के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है आइए बताते हैं।
सरफराज को करना होगा इंतजार
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से सिर्फ यश दयाल को बाहर किया गया और बाकी वही 15 खिलाड़ी चुने गए जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। अब जैसा कि सबको पता है भारत की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के सात यशस्वी जायसवाल करेंगे।
शुभमन गिल तीसरे नंबर पर होंगे तो वहीं विराट कोहली चौथे स्थान पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। केएल राहुल को अभी प्लेइंग इलेवन में रखा जाएगा, बेशक सरफराज घरेलू स्तर पर दोहरा शतक लगाकर आए हैं, लेकिन उन्हें अभी इंतजार करना होगा।
टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभालेंगे और ध्रुव जुरैल को अभी बेंच पर बैठना होगा। टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा होंगे जो शानदार बल्लेबाज भी हैं।
तेज गेंदबाज की कमान टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी और उनकी अगुआई में उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप होंगे। यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ भारत मैदान पर उतरेगी और ये टीम कीवी की हालत खराब करने में पूरी तरह से सक्षम है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
बेंच- सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अक्षर पटेल।