एशिया कप 2023 के लिए जिन 17 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन किया गया है वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी खिलाड़ियों का चयन लगभग इन्हीं खिलाड़ियों में से किया जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी जल्दी ही किया जाएगा, लेकिन उससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर व टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच रह चुके संजय बांगड़े ने इस अहम टूर्नामेंट के लिए अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है।
संजय बांगड़ ने अपनी इस टीम में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह दी है जिनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपनी टीम में सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी है जबकि रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल उनकी इस टीम में नहीं हैं। उन्होंने अपनी इस टीम में तिलक वर्मा को भी शामिल नहीं किया है जो एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह को टीम में दी जगह
संजय बांगड़ ने अपनी टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, केएल राहुल को बल्लेबाज के रूप में चुना है। इस टीम में उन्होंने बतौर बैकअप विकेटकीपर इशान किशन को जगह दी है जबकि पहले विकेटकीपर के रूप में उनकी पहली पसंद केएल राहुल हैं। बांगड़ ने अपनी इस टीम में ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को जगह दी है जबकि शार्दुल ठाकुर भी उनकी टीम में जगह बनाने में सफल नहीं रहे हैं।
बांगड़ ने अपनी टीम में शुद्ध स्पिनर के रूप में चहल के ऊपर कुलदीप यादव को तरजीह दी। जबकि उनकी टीम में अन्य स्पिनर की भूमिका में जडेजा और अक्षर पटेल हैं। उन्होंने अपनी टीम में चार तेज गेंदबाजों का चयन किया है जिसमें इंजरी से वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह शामिल हैं जबकि उनके अलावा मो. सिराज, मो. शमी और अर्शदीप सिंह हैं। बांगड़ ने अपनी इस टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह अर्शदीप सिंह को रखा है। हैरानी वाली बात यह है कि शार्दुल ठाकुर एशिया कप की टीम में मौजूद हैं जबकि अर्शदीप सिंह एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए संजय बांगड़ की 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी,मो. सिराज, अर्शदीप सिंह।