सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक की गिनती बेहद सौम्य और सुलझे हुए क्रिकेटर्स में होती है। हालांकि, उनकी पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इससे इत्तेफाक नहीं रखती हैं। उनका कहना है कि शोएब मलिक उतने मासूम नहीं हैं, जितने दिखते हैं। सानिया मिर्जा ने पति शोएब मलिक का यह राज पाकिस्तानी टीवी चैनल पर आने वाले एक टॉक शो में खोला था।

शो में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सानिया पर आरोप लगाया कि जब-जब सानिया के मर्जी की चीज नहीं होती है, तब-तब यह पुरानी बातों को लेकर ताना मारती हैं। शोएब से एंकर ने पूछा था, ‘अगर एक-दो बार आप अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल गए रहे हों तो इनकी तरफ से क्या रिएक्शन आया?’ इस पर शोएब ने कहा, ‘वह एक बार रिएक्शन नहीं आता।’ एंकर ने पूछा, ‘क्यों क्या हो जाता है?’

शोएब ने कहा, ‘जब-जब इनकी मर्जी की चीज नहीं होती है, उसका तब-तब रिएक्शन आता है। हर रोज इस हर्डल से गुजरना पड़ता है।’ इस पर सानिया ने हंसते हुए कहा, ‘हां, यह सच है।’ इस पर शोएब ने कहा, ‘मैं अपना भी जन्मदिन भूल जाता हूं।’ तब सानिया मिर्जा बोलीं, ‘आप इसी के लायक हैं। आप अपना भूल जाते हैं, मुझे इसकी परवाह नहीं है, लेकिन मेरा कैसे भूल गए?’

शोएब ने कहा, ‘बड़ी चीज क्या है, बर्थडे भूलना या इंसान को भूलना?’ इसके बाद एंकर ने पूछा, ‘शोएब का रौब ज्यादा है और आपका कम है, क्या यह बात सही है?’ इस पर सानिया मिर्जा ने कहा, ‘नहीं यह बात झूठ है। इनका कोई रौब नहीं है।’

इस बीच शोएब ने बताया कि सानिया वैसे तो झूठ नहीं बोलती हैं। हां, सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डालते हुए यह जरूर चीजें छुपाती हैं। इस पर सानिया ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहती है कि मैं झूठ नहीं बोलती, लेकिन मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि मैं झूठ नहीं बोलूं।’

इस बीच, एंकर ने पूछा, ‘सानिया आप बताइए कि शोएब इतने मासूम नहीं हैं, जितने दिखते हैं, क्या यह सही है?’ सानिया ने कहा, ‘हां यह बिल्कुल सही है। यह बिल्कुल भी मासूम नहीं हैं।’ सानिया ने यह बात फिर दोहराई कि ये मासूम नहीं हैं।