शोएब मलिक सानिया मिर्जा से प्यार नहीं करते। यह बात पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वरिष्ठ ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने खुद सार्वजनिक रूप से कही है। हालांकि, भारतीय टेनिस स्टार ने भी उन्हें बता दिया है कि उन्हें प्यार नहीं करने से उनका ही घाटा होगा। चौंकिए नहीं, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने एक नई इंस्टाग्राम रील बनाई है। उसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
अपने-अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण सानिया और शोएब अक्सर साथ नहीं रह पाते हैं। हालांकि, इन दिनों सानिया मिर्जा पति शोएब मलिक के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। दोनों इंस्टाग्राम पर अक्सर रील्स शेयर करते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दोनों के बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिल रही है।
शोएब बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की आवाज में बोलते दिख रहे हैं। फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में शोएब मलिक शाहरुख की आवाज में सानिया से कह रहे हैं कि मैं तुमसे प्यार नहीं करता। इस पर सानिया मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता।’ इस दौरान बैकग्राउंड में यही गाना बजता है, सानिया सिर्फ एक्टिंग करती हैं।
सानिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘इसमें तुम्हारा ही नुकसाान है दोस्त।’ उन्होंने इस #reels #issmeinteraghata पर टैग भी किया है। सानिया की इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सानिया सही बोल रही हैं शोएब भाई।’
बता दें कि, सानिया ने 12 अप्रैल 2010 को शोएब से शादी की थी। तब दोनों की शादी को लेकर काफी विरोध भी किया था। सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया था। दोनों की शादी को 11 साल से ज्यादा हो गए हैं। उनका एक बेटा इजहान मलिक मिर्जा है।
शोएब मलिक 2007 में पहली बार खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान थे। तब पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंची थी। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला खिताब जीता था।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2009 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था। तब टीम के कप्तान यूनिस खान थे, शोएब मलिक टीम का हिस्सा थे। शोएब मलिक अब तक हुए सभी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के सदस्य रहे हैं।