पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक अपनी पत्नी सानिया मिर्जा की एक बात से बहुत चिढ़ते हैं। यह बात उन्होंने टॉक शो ‘टाइम आउट विद एहसान खान’ में बताई थी। शो में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनका बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी मौजूद थे। एंकर के पूछने पर सानिया ने बताया था कि भारत और पाकिस्तान में कितना फर्क है?
शो के दौरान सानिया ने कई बार यह बात कही कि वह हमेशा सच बोलती हैं। एंकर ने शोएब मलिक से पूछा, ‘कोई ऐसी चीज जिसे आप कहते कि यह आदत सानिया में नहीं होनी चाहिए। कोई ऐसी चीज है?’ सवाल सुनने के बाद शोएब ने सानिया की ओर देखते हुए कहा, ‘अब मैं भी बोलूं?’ एंकर ने बोला, ‘सिर्फ सच बोलिएगा।’
शोएब मलिक ने कहा, ‘सानिया में एक चीज बहुत खराब है। वह यह कि अगर कोई चीज इनको परेशान कर रही होती है तो ये सोचती हैं कि उसका हल उसी समय, उसी पॉइंट पर होना चाहिए और मैं इससे बिल्कुल उलट हूं।’
सानिया ने कहा, ‘हां, यह बात बिल्कुल सही है। मैं कहती हूं कि इसे शॉर्ट-आउट करो और फिर आगे बढ़ते हैं। बात यहीं खत्म हो जाएगी, लेकिन ये उसको रखे रहते हैं।’ इस पर शोएब मलिक अपनी सफाई देने लगे।
उन्होंने कहा, ‘उसमें यह है ना कि आपके दिमाग में पहले से ही काफी चीजें चल रही होती हैं और आप एक और चीज अपने दिमाग में घुसा लेने की बात करते हैं। फिर उस पर डिस्कस करो।’ इस पर एंकर ने कहा, ‘इसलिए आप इग्नोर करते हैं?’
तभी सानिया कहती हैं, ‘नहीं ऐसा नहीं हैं। ये चुपचाप बैठे रहते हैं। ये चाहते हैं कि दूसरा थक-हारकर खुद ही चुप हो जाए। ये कहते हैं कि जब हमारे पास समय होगा तब हम इस पर बात करेंगे। लेकिन मैं कहती हूं कि अभी हुआ है, चलो अभी ही वन-टू-फोर करो। अभी खत्म करो।’
इसके बाद एंकर ने सानिया की ओर मुखातिब होते हुए कहा, ‘भारत-पाकिस्तान के लोगों में कोई फर्क तो है नहीं, लेकिन क्या आपको ऐसी कोई खास फर्क लगता है, जब आप अपनी ससुराल या पाकिस्तान आती हैं, क्या फर्क लगता है?’
इस सवाल के जवाब में सानिया ने कहा, ‘जैसा आप कह रहे हैं कि उसी तरह मेरा मानना है कि हम ज्यादातर चीजों में समान हैं, लेकिन थोड़े कल्चरल डिफरेंसेस हैं। मुझे इसलिए यह थोड़ा ज्यादा लगता है क्योंकि मैं साउथ से हूं और ये पंजाबी हैं।’
सानिया ने कहा, ‘पंजाबी वाइब्रेंट… नहीं, नहीं कलरफुल ज्यादा होते हैं। मतबल कल्चर में अंतर है। लेकिन जैसे मैं हैदराबाद से हूं, इसलिए हमारा खाना लगभग एक जैसा है। यहां पर थोड़ी मिर्चियां कम होती हैं। यह 19-20 जैसा अंतर है।’