पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने रविवार को एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की तस्वीरें शेयर की। शोएब मलिक और सानिया के अलग होने की खबरें एक साल से आ रही थीं लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की थी। अब सानिया और उनके परिवार का पहला रिएक्शन सामने आया है।
सानिया ने शोएब मलिक को दी शुभकामनाएं
सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर मिर्जा परिवार और टीम सानिया की ओर आधिकारिक बयान शेयर किया है। उन्होंने इस बयान में लिखा, ‘सानिया ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लोगों की नजरों से दूर रखा है। हालांकि आज उसे यह जरूरत महसूस हो रही है कि वह सभी को बता दें कि कुछ महीने पहले ही शोएब से उनका तलाक हो चुका है। वह शोएब को आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दे रही हैं।’
इमरान मिर्जा ने की अपील
उन्होंने फैंस से भी अपील की कि वह उनकी बेटी की निजता की इज्जत करें। उन्होंने कहा, ‘यह सानिया की जिंदगी का संवेदनशील दौर है। हम उनके फैंस से अपील करते हैं किसी भी तरह की अटकलों पर ध्यान न दें और उनकी निजता का सम्मान करें।’
सानिया मिर्जा और शोएब ने 2010 में किया था निकाह
सानिया और शोएब ने हैदराबाद में अप्रैल 2010 में निकाह किया था और दोनों दुबई में रहते थे । 37 वर्षीय सानिया की सोशल मीडिया पोस्ट से भी संकेत मिला था कि वह तनाव में थी। करीब एक हफ्ते पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘‘जब कोई चीज आपकी शांति को भंग करती है तो उसे जाने दो। ’’ इसके साथ उन्होंने अपनी फोटो भी लगायी जिसमें वह शीशे के सामने आंखे बंद करके खड़ी थीं।