वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अभी कुछ वक्त बचे हैं और इसे लेकर टीम इंडिया की तैयारी चल रही है। टीम इंडिया के पास इस टूर्नामेंट को लेकर एक मजबूत टीम है, लेकिन कुछ जगह ऐसे हैं जिसे लेकर अनिश्चितता जारी है। टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी अपनी चोट से उबर रहे हैं और वो इस टूर्नामेंट में खेलेंगे या फिर उनकी जगह कोई अन्य खिलाड़ी टीम में शामिल किया जाएगा इसको लेकर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर कुछ फैसले किए जा सकते हैं, लेकिन सबसे अहम निर्णयों में से एक यह होगा कि बल्लेबाजी की शुरुआत कौन करेगा और मध्यक्रम कैसा होगा।

रोहित व विराट की जगह लेने वाले खिलाड़ियों की कमी

हमने देखा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जब कोहली और रोहित को दूसरे वनडे में आराम दिया गया तब भारतीय बल्लेबाजी क्रम किस तरह से लड़खड़ा गई और टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय बल्लेबाजी क्रम को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज सलमान बट ने बताया कि टीम इंडिया अपनी बल्लेबाजी क्रम की समस्या से कैसे निपट सकता है। वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मौजूदा समय में भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ियों की कमी है जो रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली की जगह ले सकते हैं।

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि दूसरे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेले और हर भारतीय खिलाड़ी इस मैच में अपनेआप में था। उन दोनों की अनुपस्थिति में अन्य खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने से चूक गए। पहले जब एमएस धोनी और अन्य मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया जाता था तब सुरेश रैना, गौतम गंभीर या युवराज सिंह उनकी गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते थे, लेकिन अन्य मौजूदा भारतीय खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं और वर्ल्ड कप से पहले उन्हें इस समस्या को सुलझाना होगा।

बट ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह से वनडे खेले जाते हैं और अगर नए खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं होते हैं तो आप शिखर धवन और शुभमन गिल से ओपनिंग करा सकते हैं। इस स्थिति में रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। उनके बाद आपके पास सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल जैसे अन्य खिलाड़ी हो सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम में 3-4 खिलाड़ी हैं जो शुरुआत में अच्छी भूमिका निभाते हैं, लेकिन जब वो नीचे आते हैं तो आउटपुट समान नहीं होता।