IND VS PAK: क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) शुमार हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को मास्टर ब्लास्टर के रूप से भी प्रसिद्ध हैं। तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक शो में अपने डेब्यू किस्से के बारे में बात करते हुए बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को बल्लेबाजी के दौरान नाक पर चोट लग गई। जिसके बाद उनके नाक से खून निकलने लगा लेकिन उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारत की हार को टाल दी। इस दौरान उन्होंने जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के जुड़े धटना को शेयर किया।
सचिन तेंदुलकर ने डेब्यू सीरीज का किस्सा शेयर किया (Sachin Tendulkar shared the anecdote of the debut series)
तेंदुलकर ने 16 साल के उम्र में डेब्यू किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। चौथे टेस्ट के दौरान, तेंदुलकर को वकार यूनुस की बाउंसर से नाक में गंभीर चोट लगी थी। जबकि तेंदुलकर ने चोट को झेला और बल्लेबाजी करना जारी रखा, उन्होंने जावेद मियांदाद की बाउंसर से टकराने के ठीक बाद की टिप्पणी को याद किया। “पाकिस्तान का मेरा पहला दौरा, हम चौथा टेस्ट खेल रहे थे, हमने पहले तीन ड्रा किए थे। चौथे टेस्ट की आखिरी पारी में हम 36/4 आउट हो गए थे। मुझे वकार यूनुस की बाउंसर मेरी नाक पर लगी, उस समय मुझे ग्रिल पहनने की आदत नहीं थी और मेरे चेहरे पर चोट लग गई थी। मेरी नाक टूट गई और खून बहने लगा था।’
भारत के लिए ड्रॉ कराई थी सीरीज (The series was drawn by India)
उसके बाद कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया गया। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को एहसास हुआ कि यह एक मुश्किल समय था। अगर मैं मैदान से चला जाता तो पाकिस्तान की टीम मैच पर हावी हो जाती। पाकिस्तान की टीम जल्द खत्म करना चाहती थी। इसके बाद जावेद मियांदाद ने मेरे ओर लगातार इशारा कर रहे थे और कहा, ‘तेरा नाक टूट गया है, तेरे को अस्पताल जाना पडेगा।’
इमरान खान ने दिया सचिन का साथ (Imran Khan supported Sachin)
उसके बाद इमरान खान ने सचिन का साथ देते हुए कहा कि जावेद उसे अकेला छोड़ दो। वहां से मैंने बल्लेबाजी जारी रखी। जब मुझे लगा कि इस तरह की चोट आपको बना देती है या बिगाड़ देती है। मुझे खुशी है मैं ड्रेसिंग रूम में नहीं गया और मैंने बल्लेबाजी जारी रखा। हमने टेस्ट सीरीज को ड्ऱॉ कराया जो हमारे लिए काफी मायने रखता है।