सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि उन्हें किस चीज से प्यार है। उनकी इस पोस्ट पर एक्टर से लेकर नूट्रिशनिस्ट, म्यूजिशियन, कोच, सोशल मीडिया इनफ्लूयंसर तक ने कमेंट्स और अपने रिएक्शन दिए हैं।
इनमें एक नाम बॉलीवुड के स्टायलिशन स्टार टाइगर श्राफ की बहन कृष्णा जैकी श्राफ (Krishna Jackie Shroff) का नाम भी शामिल है। सारा ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह वर्कआउट आउटफिट में नजर आ रही हैं।
सारा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘पिछले साल का उपयोग कर एक एक्टिववियर ब्रांड बनाने के लिए मुझे मेरी दोस्त @dallzy_ पर बहुत गर्व है। मैं वादा करती हूं कि मैं पक्षपाती नहीं हूं, लेकिन मैं अपनी —— यूटिलिटी लेगिंग्स से बहुत प्यार करती हूं। उनके पास 360 डिग्री वेस्टबैंड स्टोरेज है। इसका मतलब है कि आपको कभी भी जिम में बैग ले जाने की आवश्यकता नहीं है।’ बता दें कि एक्टिववियर खेल या अन्य शारीरिक गतिविधियों के लिए पहने जाने वाले कपड़ों को कहते हैं।
KKR vs RCB, IPL 2021 Live Score: देखिए IPL 14 के 31वें मैच का पूरा लाइव अपडेट
सारा की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस सैयानी खेर (Saiyami Kher) ने फायर वाली इमोजी पोस्ट की। वहीं, मिक्स्ड मार्शल आर्ट के कोच एलन फेनान्डेस (Alan Fenandes) ने लिखा, ‘शानदार सारा तेंदुलकर।’ म्यूजिशियन और सिंगर कनिका कपूर ने भी फायर वाली कई इमोजी पोस्ट कीं। कृष्णा जैकी श्राफ ने फायर वाली इमोजी पोस्ट की। कृष्णा के इस रिएक्शन पर भी कई लोगों ने कमेंट किए हैं।
जावेद जाफरी और हबीबा जाफरी की बेटी और सोशल मीडिया इनफ्लूयंसर अलाविया जाफरी (Alaviaa Jaffrey) ने भी लिखा, ‘बहुत अच्छा।’ इसके बाद उन्होंने फायर वाली कई इमोजी पोस्ट कीं। नूट्रिशनिस्ट किनिता कादाकिया पटेल (Kinita Kadakia Patel) ने लिखा, ‘आज ही खरीद रही हूं।’
प्यार और नफरत ने 23 साल की एथलीट को बनाया ‘ट्रैक क्वीन’

इसके अलावा कुछ लोगों ने सारा पर चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस का ध्यान भंग करने का भी आरोप लगाया। दरअसल, सारा ने ये तस्वीरें 19 सितंबर की शाम 7 बजे के आसपास शेयर कीं। 19 सितंबर को ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण की यूएई में शुरुआत हुई। दूसरे चरण का उद्घाटन मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया।
सारा तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस मेंटोर के तौर पर जुड़े हुए हैं। सारा का छोटा भाई अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। मुंबई और चेन्नई के मैच के दौरान राहुल चाहर ने सुरेश रैना का बहुत ही शानदार कैच पकड़ा। सारा ने राहुल के कैच पकड़ने वाली वीडियो क्लिप को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी भी बनाया।