आईपीएल 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला खूब आग उगल रहा है। इस सीजन के पहले ही मुकाबले में गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 92 रनों की पारी खेलकर यह दिखा दिया था कि वो इस सीजन के टॉप स्कोरर भी रह सकते हैं। शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी ऋतुराज ने 36 गेंदों में 40 रन की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कल की इस पारी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ सबसे तेज 3000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया।

गायकवाड़ ने 91 पारियों में पूरे किए 3000 टी20 रन

ऋतुराज गायकवाड़ ने कल के मैच में 15 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 91 टी20 पारियों में 3000 रन पूरे किए। उन्होंने केएल राहुल को पीछा छोड़ा जिन्होंने 93 पारियों में 3000 टी20 रन पूरे किए थे। सबसे तेज 3000 टी20 रन पूरे करने के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ वर्ल्ड वाइड लेवल की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे शॉन मार्श (85 पारी), डी आर्सी शॉर्ट (86), डेवोन कॉनवे (86), क्रिस गेल (87) और एरोन फिंच (90) हैं।

गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप भी की हासिल

आपको बता दें कि मुंबई के खिलाफ मैच में 40 रन की अहम पारी खेलकर ऋतुराज ने ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली है। शनिवार को खेले गए मैच तक गायकवाड़ आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने डेविड वार्नर से ऑरेंज कैप अपने नाम की है। वार्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 79 रनों की पारी खेलकर ही ऑरेंज कैप हासिल की थी। यह मैच भी कल ही खेला गया था। डेविड वार्नर पर ऑरेंज कैप ज्यादा देर तक नहीं टिकी और गायकवाड़ ने उसे कुछ घंटे के अंदर ही छीन लिया।