वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रोस टेलर और तेज गेंदबाज एडम मिल्न चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे जबकि बेहतरीन फार्म में चल रहे केन विलियम्स भी बायीं कलाई में दर्द के कारण पहले वनडे से बाहर रहेंगे।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के हवाले से बताया है कि टेलर की बायीं पिंडली में दर्द है जबकि मिल्न की कोहनी में चोट लगी है। चैंपियन्स लीग टी20 में खेलने वाले विलियम्स की कलाई में भी दर्द है।

न्यूजीलैंड टीम की चोटों को लेकर परेशानी यहीं पर समाप्त नहीं हो जाती। तेज गेंदबाज टिम साउथी भी कंधे की परेशानी से जूझ रहे हैं और उन्हें आयरलैंड के खिलाफ कल हैमिल्टन में होने वाले अभ्यास मैच के लिये न्यूजीलैंड एकादश में नहीं चुना गया है। उनके हालांकि पहले वनडे तक फिट होने की संभावना है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैच 21 और 24 अक्तूबर को माउंट माउनगानी और तीसरा मैच 27 अक्तूबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा।