टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा को मौजूदा समय में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। रोहित ने कोहली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती 4-5 साल मध्यक्रम में बल्लेबाजी की। रोहित जब टीम इंडिया में आने वाले थे तब इस बात की चर्चा थी कि वे गेंद को बेहतरीन टाइमिंग के साथ खेलते हैं। वे पूरी तरह नेचुरल खिलाड़ी हैं। भारतीय कप्तान कोहली ने एक बार इंटरव्यू में रोहित की तारीफ करते हुए कहा था कि उनसे बेहतरन टाइमिंग कोई नहीं कर सकता है। अन्य बल्लेबाजों की तुलना में शॉट खेलने के लिए उनके पास ज्यादा समय है।

स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर ने तीन साल पहले अपने यूट्यूब चैनल ‘ऑकट्री स्पोर्ट्स’ पर कोहली के इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया था। उसमें कोहली ने रोहित के बारे में बात की थी। भारती कप्तान ने कहा था, ‘‘शुरू में जब रोहित टीम में आने वाला था तो हमें बड़ी जिज्ञासा थी कि कौन आ रहा है। रोहित का नाम सभी ले रहे थे। लोग कहते थे कि ये एक बेहतरीन प्लेयर आ रहा था। हमें लगता था कि यंग प्लेयर तो हम भी हैं, लेकिन ऐसा कौन सा प्लेयर आ रहा है जो हमारी कोई बात ही नहीं कर रहा है। जब मैंने टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखा तो सोफे पर बैठ गया और खुद से कहा कि आज से इसके बारे में मत बोलना।’’

कोहली ने आगे कहा, ‘‘मैंने आज तक किसी को रोहित शर्मा की तरह गेंद को टाइम करते हुए नहीं देखा। उसके पास अन्य खिलाड़ियों की तुलना में एक नहीं डेढ़ सेकंड ज्यादा समय रहता है। जितनी चीजें रोहित शर्मा भूलता है उतना मैंने किसी को नहीं देखा। आईपैड, वॉलेट, फोन सब भूल जाता है। वह कहता है जाने दो नया ले लेंगे। उसको पता ही नहीं रहता है कि सामान छूट गया है। बस आधे रस्ते निकल जाती है तो वह कहता है कि फ्लाइट में आईपैड रह गया। वह पासवर्ड भी दो-तीन बार भूल गया है। लॉजिस्टिकल मैनेजर को हमने कह रखा है कि निकलने से पहले रोहित से सबकुछ पूछ लिया करें। हालांकि, क्रिकेट का सामना कभी नहीं भूलता।’’

विराट ने टीम के चेंज रूम के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘टीम के चेंज रूम में पंजाबी गाना ज्यादा चलता है। क्योंकि, आईपॉड सभी लाते नहीं हैं। हार्दिक पंड्या के पास आईपॉड है। उसमें सारे इंग्लिश गाने हैं। उसको एक भी गाने के 5 शब्द भी नहीं आते हैं। उसको बस बीट चाहिए और वो बस हिलते रहता है। उसके गानों से हम परेशान हो जाते हैं। बचा मेरा आईपॉड तो उसमें पंजाबी गाने बजते हैं। कभी-कभी रोमांटिक गाने भी बजते हैं। हार्दिक के जैसा खोया आदमी मैंने कभी नहीं देखा। वो कुछ भी बोल देता है। रोहित शर्मा भी मजाकिया है। उसको कोई बात करनी है तो बिल्कुल टपोरी भाषा में बोलेगा। उसने जो बोल दिया उसे आपको खुद समझना होगा।’’