एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की शाहीन अफरीदी से मुकाबले की हर कोई इंतजार कर रहा था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बाजी मार ली। उन्होंने एक के बाद एक रोहित शर्मा और विराट कोहली को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही एक बार फिर भारत के दो स्टार बल्लेबाजों की पोल खुल गई। यह पहला मौका नहीं था जब रोहित शर्मा और विराट कोहली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आउट हुए हों।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। साल 2021 से वनडे में रोहित शर्मा को बाएं हाथ का तेज गेंदबाज 6 बार और विराट कोहली को 4 बार आउट कर चुका है। पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को कैंडी में खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। रोहित शर्मा ने पॉजिटिव माइंड सेट के साथ बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने शाहीन को 2 चौके जड़े। फिर बारिश के कारण मैच रुका।
बारिश के बाद शाहीन अफरीदी ने बरपाया कहर
बारिश के कारण मैच लगभग आधे घंटे तक रुका रहा। मैच शुरु होने के तुरंत बाद शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा। बारिश के कारण मैच रुका तो टीम इंडिया का स्कोर 4.2 ओवर में 15 रन था। रोहित शर्मा 11 और शुभमन गिल बगैर खाता खोले क्रीज पर थे। शाहीन ने बारिश मैच शुरु होने के बाद बेहतरीन लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी शुरू की और ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा बोल्ड हो गए।
विराट कोहली भी बोल्ड हुए
इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली आए। उन्होंने नसीम शाह की गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला, लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिके। शाहीन अफरीदी ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। वह 7 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम इंडिया दबाव में आ गई। रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने से टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई।
साल 2021 से विराट कोहली और रोहित शर्मा बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने साल 2021 से वनडे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ 147 गेंद में 23 के औसत और 93.87 के स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं। वह 6 बार आउट हुए हैं। विराट कोहली ने 21.75 के औसत और 88.77 के स्ट्राइक रेट 98 गेंद पर 87 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 4 बार आउट हुए हैं।